छुईखदान नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च निकाली गई।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना छुईखदान जिला खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई (छ0ग0)
छुईखदान नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च निकाली गई।
असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर निगाह रखी जा रही है।
गुंडागर्दी करने वालों एवं चुनावी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस अधीक्षक खैरागढ-छुईखदान-गंड़ई (
छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में छुईखदान नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा शांति व्यवस्था नगर में कायम रहे तथा असामाजिक तत्वों और गुंडा गर्दी करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने छुईखदान के प्रत्येक वार्डों में पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया गया जिससे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न किया जा सके। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले, थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले, यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह, उपनिरीक्षक प्रियंका पैंकरा एवं पुलिस बल 70 की संख्या में उपस्थित रहे।