काठाकोनी पुल डूबा, तखतपुर मनियारी पुल कुछ ही समय में डूबने के कगार पर


@apnews17/8/2020तखतपुर। लगातार हो रही बारिश से मनियारी पुल अब डूबने के कगार पर है मनियारी नदी के पुल से केवल 1 फीट पानी नीचे बह रहा है इस पुल के डूब जाने से बिलासपुर मुंगेली मार्ग आवागमन अवरुद्ध होने वाला है।
पानी के बढ़ने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार व जल संसाधन प्रशासन और जनप्रतिनिधि पुल के पास पहुंचकर मौके का जायजा लिया गया वही पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है और लोगों को सचेत कर दिया गया है की बाढ़ के पानी से सावधान रहें लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को घरों से निकलने ना दें । तथा नदी के आसपास ना जाए रात में हो रही मूसलाधार बारिश का असर यह पड़ा की मनियारी नदी अब लबालब चलने लगा है कुछ ही समय में नदी के पुल के ऊपर भी पानी बहने लगेगा जल स्तर बढ़ने की जानकारी मिलने पर लोग नदी किनारे पहुंचकर देखने के लिए एकत्रित हो गए।

वहीं आसपास में सुरक्षा के लिए तैयारी की जा रही है खुड़िया बांध से पानी छोड़ने की जानकारी मिलते ही लोगों को अब उम्मीद हो गया कि कुछ ही समय में मनियारी नदी के पुल के ऊपर से पानी बहने लगेगा पुल डूबते ही बिलासपुर मुंगेली मार्ग अवरुद्ध हो जायेगा।