स्व.लाल मूरत सिंह खुशरो अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय गंडई को जवाहर नवोदय चयन परीक्षा केंद्र बनाया गया
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2024/12/AP-News-YT-Thumbnail-780x470.jpg)
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2025/01/image_editor_output_image1320367163-1737218005774584586449390628453.jpg)
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2025/01/image_editor_output_image1268517851-17372179811113184719353482933751.jpg)
जवाहर नवोदय चयन परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन
नगर के पी एम श्री स्व लाल मूरत सिंह खुशरो शा अंग्रेजी हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई को नवोदय चयन परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र बनाया गया जहाँ जवाहर नवोदय चयन परीक्षा वर्ष २०२५ का शांतिपूर्ण आयोजन किया गया । परीक्षा का समय् ११:३० से १:३० बजे तक था जहाँ विद्यार्थियों को ११:०० बजे से अपनी उपस्थिति देनी थी परीक्षा केंद्राध्यक्ष प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने बताया की परीक्षा केंद्र मे कुल २१६ विद्यार्थियों के परीक्षा हेतु बैठक व्यवस्था की गयी थी जिसमे १३९ विद्यार्थी उपस्थित और ७७ विद्यार्थी अनुपस्थित रहे । परीक्षा केंद्र मे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतिनिधि के रूप मे केंद्र निरीक्षक के रूप मे सीताराम पाल प्राचार्य शा उ मा विद्या जंगलपुर की ड्यूटी लगाई गयी थी जहाँ संस्था के केंद्राध्यक्ष और निरीक्षक ने सुबह ९ बजे पर्वेक्षकों के लिए ब्रीफिंग का असयोजन किया था कुल ९ कमरों के लिए ९ पर्वेक्षक की ड्यूटी केंद्र मे लगाई गयी थी सभी पर्वेक्षकों के द्वारा कुशलता पूर्वक अपने कर्तव्यों को पूरा किया गया और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन मे विद्यालय मे कार्यरत कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।