पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में चलाए जा रहे समर्थ साइबर जागरूकता अभियान का दिख रहा व्यापक असर।
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों के माननीय न्यायालय द्वारा रकम वापसी आदेश से पीड़ितों के चेहरों पर आई मुस्कान
➡️ तीन प्रभावितों के 67000/रुपये वापसी का माननीय न्यायालय से हुआ आदेश
➡️ विगत पंद्रह दिनों मे करीब तीन लाख की रकम वापसी के आदेश की प्रक्रिया कराई गई
▶️आमजन को साइबर ठगी से बचाने एवम पीड़ितों को राहत दिलाने विभिन्न स्तरो पर किये जा रहे है सार्थक प्रयास।
पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल (भापुसे0) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
निमेंश कुमार गौतम व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना खैरागढ प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व मे
“समर्थ
“ अभियान के तहत जिला क्षेत्रांतर्गत साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगो को साइबर संबंधित अपराधो से बचने एवम फ्रॉड होने पर क्या करना और क्या नहीं करना चाहिय इस संबंध में विस्तृत जानकारी लगातार जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दिया जा रहा है इसी तारतम्य में आज दिनांक 10/01/2025 को पीड़ितों के 1930 हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से होल्ड कराये गये ठगी के रकम की वापसी हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष थाना खैरागढ़ के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया गया था,प्रकरणों का अवलोकन कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार लगभग 67000/ रुपये तीन पीड़ितों को वापस सुपुर्द करने आदेश की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई रकम की वापसी पर साइबर ठगी के शिकार हुये आवेदको के चेहरों पर मुश्कान आई और खैरागढ़ पुलिस को आभार प्रकट कर उनका चेहरा खिल उठा आम जन के द्वारा केसीजी पुलिस की ऑनलाइन साइबर फ्राड के प्रकरणों मे तत्परता संवेदनशीलता को देखकर काफी खुश हुये । पुलिस अधीक्षक केसीजी श्री त्रिलोक बंसल (भापुसे0) द्वारा लोगो को जागरूक करने के साथ पुलिस का सहयोग करने की अपील के साथ अभियान चलाया जा रहा है.जो निरंतर जारी रहेगी.। उपरोक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ पुलिस का सराहनीय योगदान रहा ।
किसी भी प्रकार से ऑनलाइन फ्रॉड होने पर नजदीकी थाना/चौकी /साइबर क्राईम पोर्टल/टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क करने हेतु निर्देश दिया गया