Chhattisgarhखास-खबर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयर फोर्स के जवानों को किया सलाम, कहा- आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई…

रायपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर खूंटाघाट के तेज बहाव में फंसे युवक का आज रेस्क्यू किया गया. इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर ने युवक को तेज बहाव से बाहर निकाला. एयर फोर्स के इस कार्य को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सलाम किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, सलाम है आपको. खूंटाघाट में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को आज रेस्क्यू किया गया है.आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई है. हम सब छत्तीसगढ़वासी भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी समस्त टीम को बधाई देते हैं. नभःस्पृशं दीप्तम्.

बता दें कि एक युवक रविवार शाम को तेज बहाव के बीच फंस गया था. उसने पेड़ के सहारे पूरी रात गुजारी. सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे मौके पर एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा. इसे देखने आस-पास के लोग भारी संख्या में जुटे थे. एयर फोर्स के जवान ने रस्सी के सहारे ऊपर खींचकर रेस्क्यू किया.

युवक को mi-17 द्वारा पुलिस एवं एयरफोर्स के सहयोग से रेस्क्यू अभियान के तहत सुरक्षित रायपुर लाया गया. उसकी हालत अभी सामान्य है. बता दें कि युवक का नाम जितेंद्र कुमार कश्यप पिता हंस राम कश्यप (34 वर्ष) है. वह ग्राम ग्राम- गिधौरी थाना रतनपुर का रहने वाला है. जितेंद्र को एंबुलेंस में बैठाकर तत्काल रामकृष्ण रवाना किया गया.

Profile photo, opens profile page on Twitter in a new tab
Bhupesh Baghel
@bhupeshbaghel
सलाम है आपको @IAF_MCC खूंटाघाट में तेज बहाव के बीच फंसे युवक को आज रेस्क्यू किया गया है। आपकी हिम्मत और संकल्प शक्ति एक बार फिर साबित हुई है। हम सब छत्तीसगढ़वासी भारतीय वायुसेना सहित बचाव में जुटी समस्त टीम को बधाई देते हैं। नभःस्पृशं दीप्तम्

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page