ChhattisgarhINDIAखास-खबर

कलेक्टर एवं एसपी की अगुवाई में हुई कानून व्यवस्था को लेकर बैठक

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें-कलेक्टर  चन्द्रकांत वर्मा

असामाजिक तत्वों की पहचान कर बॉण्ड ओवर करने तथा आवश्यक होने पर ज़िला बदर करें- पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल

कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उपस्थित एडीएम, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी के साथ ज़िले की क़ानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई एवं मैदानी अधिकारियों से क़ानून व्यवस्था की जानकारी ली गई। संबंधित अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिया कि जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के इंतज़ाम के लिए सभी अधिकारी सजग होकर कार्य करें। सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के द्वारा की जाने वाली वारदातों पर पैनी नजर रखें। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति की संभावना को देखते ही त्वरित कार्यवाही करें।

पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल ने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों की पहचान कर बॉण्ड ओवर करने तथा आवश्यक होने पर ज़िला बदर करने के निर्देश दिये। स्थानीय लोगों से संपर्क कर प्रमुख समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की कार्यवाही किया जावे। पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा करते हुए सड़क सुरक्षा के हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विभिन्न सड़कों का निरीक्षण कर ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करने और निर्मित सड़कों में किसी भी तरह की गड़बड़ी की पहचान करने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सुरक्षा एवं यातायात सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए नियमित पेट्रोलिंग किया जाये।इसके अलावा सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाये। यातायात सुरक्षा पर जागरूकता को लेकर स्कूल, महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं को रोककर लोगों की जान बचाई जा सके। इसके अलावा बैठक में निर्वाचन आरक्षण, गणतंत्र दिवस एवं स्थानीय निर्वाचन में सुरक्षा इंतज़ाम पर चर्चा की गई। शहर में स्थित धरना स्थल एवं बड़े वाहनों के प्रवेश को प्रबंधित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ड्रग एवं नशा के व्यापार एवं उपयोग के संबंध में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में एडीएम  प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर  सुरेंद्र ठाकुर दल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, अनुविभागी अधिकारी राजस्व खैरागढ़  टंकेश्वर साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  लालचंद मोहले, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पिंचा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page