बंजारी मंदिर के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
रिपोर्ट… ओमकेश पांडेय ग्राम साल्हेवारा जिला..के. सी..जी..छत्तीसगढ़
प्राप्त जानकारी अनुसार 6 जनवरी दिन सोमवार को शाम 7 बजे साल्हेवारा से मीडिया साथी ओमकेश पांडेय से मिली जानकारी अनुसार वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा अंतर्गत आने वाले बंजारी मंदिर के पास ट्रक और स्कूटी मे भयंकर टक्कर हो गई जहां स्कूटी में सवार 55 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। आगे और बता दे स्कूटी मे सवार बुजुर्ग व्यक्ति रामचरण वर्मा उम्र 55 वर्ष सहसपुर निवासी अपने निजी कार्य को पूर्ण कर घर की ओर रवाना हुआ था तभी बंजारी मंदिर के पास पहुंचते ही लगभग दोपहर 2 बजे साल्हेवारा की ओर आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार रामचरण वर्मा को ठोकर मार दी घटना स्थल पर ही रामचरण वर्मा की मौत हो गई। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस और साल्हेवारा पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक चालक को पकड़कर थाना लाया साथ ही रामचरण की शव को साल्हेवारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम की तैयारी की गई । पुलिस मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।