जिला केसीजी में किशोर स्वास्थ्य और आरोग्य दिवस का सफल आयोजन
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के समन्वय से जिले में क्वार्टरली एडोलसेंट हेल्थ एंड वेलनेस डे का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 10 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से गैर-संचारी रोगों से बचाव, एनीमिया की रोकथाम, आयरन-फोलिक एसिड अनुपूरण, सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम,टीकाकरण, संतुलित एवं पौष्टिक आहार का महत्व, नशा एवं तंबाकू के दुष्प्रभाव, फिजिकल एक्टिविटी और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता शामिल थीं।
टीकाकरण अभियान के तहत 10 और 16 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों को टेटनस के टीके लगाए गए। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आयरन-फोलिक एसिड की गोलियाँ वितरित की गईं। साथ ही किशोरों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉक्टरों, शिक्षकों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें किशोरों ने अपनी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की और समाधान प्राप्त किए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम जिले में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और किशोर किशोरियो के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने किशोरों को स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने भाग लिया। यह पहल जिले में किशोर स्वास्थ्य और कल्याण को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
नोडल अधिकारी डॉ विद्या एस तथा डॉ दीपा तिवारी के नेतृत्व में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक बिसेन, डॉ मनीष बघेल, बीपीएम बृजेश ताम्रकार, बीपीएम आकाश तंबोली,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के द्वारा सहभागिता दी जा रही है।