अर्द्धवार्षिक परीक्षा पूर्व छात्रों को लेखनी वितरण
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया-वनांचल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय केशलीगोड़ान में अर्द्धवार्षिक के पूर्व परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए शाला प्रबंधन समिति द्वारा विशेष कदम उठाया गया। छात्रों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, सभी अध्ययनरत विद्यार्थियों को लेखनी (पेन) प्रदान करने का निर्णय लिया। यह कदम विद्यार्थियों की शैक्षिक तैयारी को बेहतर बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया।
इस पहल का आयोजन ग्राम के खेल कोच तुलसी धुर्वे, एसएमसी अध्यक्ष कन्हैया धुर्वे, रामाधार धुर्वे, प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे शिक्षक श्रीमती लता चांदसे, सत्येंद्रनाथ प्रताप सिंह द्वारा किया गया। अभिभावकों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ने कहा, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र परीक्षा की तैयारी के दौरान संसाधनों की कमी का सामना न करे। लेखनी वितरण का यह कार्यक्रम छात्रों के शैक्षिक विकास की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है। छात्रों ने भी इस पहल के लिए अपनी खुशी और धन्यवाद व्यक्त किया। विद्यालय में अध्ययनरत 137 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण लेखनी दी गई ताकि उनकी परीक्षा में कोई व्यवधान न हो।