AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0) दिनाक – 02/12/2024
शराब दुकान के पास चाकूबाजी कर फरार विधि से संघर्षरत बालक को भेजा गया बाल सम्प्रेषण गृह
जिला केसीजी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा पु से) के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लाल चंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में चंद घंटों के अंदर चाकू बाजी करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया दिनांक 01/2/2024 को प्रार्थी खोमलाल पटेल पिता सोमनाथ पटेल उम्र 38 साल निवासी ग्राम दैहान चौकी मोहारा जिला राजनांदगांव का निवासी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01/12/2024 को शाम करीबन 07ः30 बजे शराब लेने के लिये देशी शराब भट्ठी खैरागढ में मै अपने दोस्त संजय वर्मा गये थे। जहां पर संजय वर्मा शराब लेने के लिए शराब भट्टी में खड़े थे, उसी समय 03 लड़के आये एक लड़का संजय वर्मा के पैंट के जेब में हाथ डालकर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था संजय द्वारा पकड लेने पर उसने उसे मुक्का से मारा उसके एक साथी ने चाकू से संजय के पीठ पर हमला किया और घटना कर तीनो भाग गये। चाकू लगने से संजय वर्मा दर्द के कारण वहीं बैठ गया। उपस्थित लोगों द्वारा डायल 112 को काॅल कर बुलाये व इसके बाद डाॅयल 112 के द्वारा सिविल अस्पताल खैरागढ में भर्ती कराया गया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रं 486/24 धारा 118(1) 119(1) 304(2), 3(5) भा0न्या0सं0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही घेराबंदी कर घटना में लिप्त विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लिया गया, जिसे नियमानुसार विस्तृत पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसे माननीय किशोर न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय केे आदेशानुसार विधिसंर्घरत बालक को बालसंप्रेक्षण गृह भेजा गया । प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है उक्त कार्यवाही मे पदस्थ सउनि0 झगरूराम बांधे, प्रधान आरक्षक 1255 शिवलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक 156 प्रदीप यादव , आर0 346 रमाकांत उपाध्याय का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।