अब लछना में हर घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल
AP NEWS आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
जल जीवन मिशन योजना जल संकट की समस्या से दिलाई आजादी
खैरागढ़, 02 दिसंबर 2024// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। ग्राम लछना इसका जीवंत उदाहरण है, जो जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूरी पर है। लछना सुदूर वनांचल में पहाड़ों के बीच स्थित है। एक समय था जब यहां के रहवासियों को शुद्ध पेयजल एवं अन्य जरूरतों के लिए दूसरों स्तोतों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों को पीने के लिए नल से स्वच्छ जल मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग द्वारा ग्राम लछना के करीब 140 घर निवासरत परिवारों को सिंगल विलेज स्कीम के माध्यम से पीने के लिए शुद्ध पेयजल प्रदाय करवाया जा रहा है। यहां बसाहट के सभी घरों तक पीने का शुद्ध पानी पहुंच रहा है। उन्हें पीने के लिए घर पहुंच शुद्ध पेयजल तो मिल ही रहा है, साथ ही पहले बोरिंग व अन्य माध्यमों से कतार में लगकर घंटों अपनी बारी का इंतजार करने की झंझट से भी आजादी मिल गई है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि ग्राम लछना से ही सटा एक टोला नामक गांव हैं। यहां भी एक 40 हजार लीटर की क्षमता वाली 12 मीटर ऊंचाई की आरसीसी उच्चस्तरीय जलागार (पानी टंकी) का निर्माण कराया गया और पाइपलाइन का विस्तार पूरे गांव में किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत के आश्रित गांवों में जल जीवन मिशन योजना ने जल संकट से जूझ रहे इलाके को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ग्राम पंचायत लछना की सरपंच श्रीमती प्रतिमा वर्मा बताती हैं कि पहले पीने सहित अन्य दैनिक उपयोग के कार्य के लिए गांव वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। वही पानी के लिए जुगत लगाने के चक्कर में दूसरे काम पिछड़ जाता था। लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से गांवों में निर्बाध पानी पहुंच रहा है। जिससे उन्हें काफी राहत मिली है। वही अब वे घरेलू काम पूरा करने के बाद अन्य कार्य के लिए महत्वपूर्ण समय बच तो रहा ही है, साथ ही बच्चों में जल जनित बीमारियों से होने वाले खतरों से छुटकारा मिल स गया है। उन्होंने ग्रामीणों की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित जिला प्रशासन का आभार जताया है।
…………………….