जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राजा फतेह सिंह खेल मैदान खैरागढ़ में एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG

भगवान बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को संवारा, एक और आदिवासी बेटा मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश को संवार रहा है— विधायक  डोमनलाल कोर्सेवाड़ा

श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज के रीति-रिवाज, रहन-सहन, संस्कृति, कला तथा जीवन शैली को करें आत्मसात

भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया- आदिवासी समाज

-अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक  डोमनलाल कोर्सेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ समारोह का आयोजन

-प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को किया संबोधित

-जनजातीय वर्ग के छात्र—छात्राएं, शासकीय अधिकारी—कर्मचारी, समाज प्रमुखों का हुआ सम्मान

— आदिवासी समाज के हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मसूर मिनी किट एवं आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया

खैरागढ़, 15 नवम्बर 2024//

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर ज़िला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज राजा फतेह सिंह खेल मैदान में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जमुई, बिहार वर्चुअल रूप से जुड़कर अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही देश सहित जिलावासियों को सम्बोधित किया।
ज़िला स्तर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने वर्तमान पीढ़ी को छत्तीसगढ़ के आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, शौर्य का परिचय कराया, उसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल विहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश को बनाया और मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रणाम करता हूं। अब छत्तीसगढ़ का एक आदिवासी बेटा श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश में विकास की गंगा बहा रहे हैं। मुख्य अतिथि विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने कहा कि बिरसा मुंडा के शक्ति, साहस और वीरता के कारण आज हमारा देश आजाद हुआ है। उन्होंने ब्रिटिश व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वर्तमान पीढ़ियों को देश के लिए उनके बलिदान के बारे में जागरूक करने के लिए बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप मनाया जा रहा है। आदिवासी समाज के रीति-रिवाज, रहन-सहन, संस्कृति, कला तथा जीवन शैली को आत्मसात करना चाहिए। आदिवासी समाज के लोग प्रकृति को सरंक्षित और सुरक्षित रखने के लिए जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आंदोलन किया। आदिवासी समाज संगठित रहते हुए हमेशा क्षेत्र में भाईचारा, स्नेह को बढ़ाने का कार्य किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने छत्तीसगढ़ महतारी, भगवान बरसा मुंडा सहित अन्य जनजातीय वीर शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् जनजातीय गौरव रथ को हरी झंडी दिखायी एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का अवलोकन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष  राम अवतार नेताम, गोड़ समाज के जिला अध्यक्ष  संतराम छेदैया, साल्हेवारा तहसील अध्यक्ष निजाम सिंह मंडावी एवं आदिवासी समाज के जिला कर्मचारी संघ अध्यक्ष  बहादुर सिंह खुसरो ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को पूरे प्रदेशवासी ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में बड़े धूमधाम से मना जा रहे हैं। बिरसा मुंडा का 19वीं शताब्दी में हमारे देश के लिए बहुत बड़ा योगदान था। उन्होंने आदिवासी समाज की अस्मिता, विकास, शिक्षा आदि के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया। आदिवासियों को भगवान बिरसा मुंडा के रूप में अपना नायक मिला। आदिवासी समाज आगे बढ़ रहा है चाहे वह कला के क्षेत्र में हो, चाहे वह शिक्षा व खेल के क्षेत्र में, कहीं न कहीं अपना प्रेरणा स्त्रोत वह बिरसा मुंडा को मानते हैं। आज मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय द्वारा भी छत्तीसगढ़ के विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।
समारोह में आदिवासी नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के  रामावतार नेताम,  संतराम छेदैया सहित अनेक उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। जनजातीय वर्ग के शासकीय अधिकारी—कर्मचारी, छात्र—छात्राओं, खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। साथ ही आदिवासी समाज के हितग्राहियों को उद्यानिकी कार्य हेतु सहयोग राशि का चेक, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मसूर मिनी किट, मछली जाल, विद्युतीकरण प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य सामग्री प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति  घम्मन साहू, खैरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष  गिरजा चंद्राकर, जनपद सदस्य, पार्षद, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि, वनमंडलाधिकारी  आलोक तिवारी, अपर कलेक्टरद्वय  प्रेम कुमार पटेल व  सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीतेश कुमार गौतम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, एसडीओपी  लालचंद मोहिले, सहायक आयुक्त देवेंद्र सिंह पाटले, आदिवासी समाज के वरिष्ठ नागरिकगण, आमजन, स्कूली—छात्राएं और विभागीय अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ से अयोध्या: 23 दिन में 1800 किलोमीटर की साइकिल यात्रा संस्कारधानी के यश ने रचा इतिहास

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG भारत के हृदयस्थल छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि को सहसम्मान कीर्तिमान जैसा परिचय दिलाया है राजनांदगांव निवासी यश सोनी ने जिन्होंने 23 दिनों में 1800 किलोमीटर की विपरीत स्थितियों से जूझते हुए साइकिल यात्रा पूरी कर अयोध्या में भांजा प्रभु श्रीराम […]

You May Like

You cannot copy content of this page