क्षत्रिय पंवार समाज ने भव्यता से मनाया शरद महोत्सव।
क्षत्रिय पंवार समाज ने भव्यता से मनाया शरद महोत्सव।
कवर्धा रेंगाख़ार शरद पूर्णिमा पर्व पर कबीरधाम जिले में निवासरत अग्निवंशीय क्षत्रिय पंवार समाज द्वारा वनांचल रेंगाखार में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य एवं गरिमापूर्ण शरद महोत्सव का आयोजन किया गया। पंवार कुल के चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य , चक्रवर्ती राजा भोज , आराध्य मां गढ़कालिका के तैल चित्र की पूजन अर्चना पश्चात विभिन्न आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र से सभी स्वजातीय जन एकत्र हुवे। उपस्थित सभी सदस्यों ने पूर्ण सहभागिता से कार्यक्रम में सहभागिता निभाया।कार्यक्रम में समाज की मातृ शक्ति उपस्थिति एवं सहभागिता सराहनीय रही। समाज के वरिष्ठ एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रहे स्व डॉ तिलकराम राणा को सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे उनके क्षेत्र,समाज के प्रति योगदान को याद किया ।प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। रात्रि 12 बजे पश्चात सभी ने अमृत रूपी खीर का सेवन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कपूरचंद ठाकरे ,विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पटले,डॉ कमल राहंगडाले,सालिकराम पटले, ठाकुर जोगीराम जी,तोकसिंह राहंगडाले, एवं कवर्धा इकाई के सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भविष्य में समाज के हर वर्ग के उत्थान एवं सहयोग हेतु विशेष चर्चा की गई।
राजा भोज समिति रेंगाखार के तत्वाधान में शरद महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें समिति के सभी सदस्यों का अविस्मरणीय योगदान रहा।