धोबी समाज जिला बेमेतरा का कार्यकारिणी बैठक संपन्न
समाज में जागरूकता आया है – प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर
सामाजिक न्याय में ना करें भेदभाव -प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रजक
शिक्षा दूत विजय निर्मलकर का हुआ सम्मान
समाज के अनेक नियमावली पर हुआ चर्चा
बेमेतरा “”धोबी समाज जिला बेमेतरा द्वारा आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक कबीर भवन बेमेतरा में संपन्न हुआ। बैठक शुभारंभ संत गाडगे महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर बिलासपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नारायण निर्मलकर, जिला संरक्षक पंचराम निर्मलकर ,जिला अध्यक्ष अनिल रजक एवं जिला पदाधिकारी, राज अध्यक्षों सहित राज पदाधिकारीयों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव कृष्ण कुमार निर्मलकर ने कहा कि 20 साल पहले समाज कहां था और अब कहां आ गया इन ढाई सालों में समाज की एकता व संगठन पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रही है छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज में अब प्रदेश से लेकर जिला व राज परिक्षेत्र में लोकतांत्रिक ढंग से सामाजिक चुनाव निःस्वार्थ भाव से कराया जा रहा है और बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं समाज में जागरूकता आया है जिसका स्पष्ट उदाहरण है कि प्रदेश में लोकतांत्रिक चुनाव से जीतकर पदाधिकारी बन रहे हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रजक ने कहां कि सामाजिक न्याय में ना करें भेदभाव चाहे छोटा हो या बड़ा नियमावली सबके लिए एक हो, संत गाडगे महाराज के बताए हुए शिक्षा मार्गों में हमें चलना है और अपने बच्चों को भी शिक्षित करना है सामाजिक एकता बनी रहे इस पर हमेशा प्रयासरत रहना है।
बेमेतरा जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसमें विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम के साथ समाज के प्रतिभावनों का सम्मान किया जाएगा।
सभी को नियमावली का पालन करना अनिवार्य है जिला अध्यक्ष ने महिला एवं युवा प्रकोष्ठ संगठन को सभी राजनीतिक दल में सक्रिय होने के लिए कहा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नारायण निर्मलकर, पंचराम निर्मलकर, जिला उपाध्यक्ष इंद्रासन रजक सहित सभी राज अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारी ने भी अपना उद्बोधन विचार रखें।
शासकीय प्राथमिक शाला सलधा में कार्यरत विजय निर्मलकर शिक्षा दूत को जिला धोबी समाज बेमेतरा द्वारा शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया जिससे शिक्षक विजय निर्मलकर ने जिला धोबी समाज बेमेतरा का आभार माना व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विचार रखें। जिला कार्यकारिणी बैठक में अनेक सामाजिक आचार संहिता नियमावली बनाया गया जिसे सभी राज अध्यक्षों एवं राज पदाधिकारी ने अपनी सहमति दी।
कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल रजक द्वारा किया गया एवं आभार जिला महासचिव राजेंद्र निर्मलकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इंद्रासन रजक, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर राम निर्मलकर देवरबीजा, जिला उप कोषाध्यक्ष दिनेश निर्मलकर, महासचिव राजेंद्र निर्मलकर, जिला सचिव दुलार निर्मलकर जिला सचिव प्रकाश निर्मलकर, आईटी सेल जिला अध्यक्ष हरिराम निर्मलकर, जिला संगठन मंत्री शीतल रजक, रामशरण निर्मलकर, देवरबीजा राज अध्यक्ष बुधराम निर्मलकर, भिंभौरी राज अध्यक्ष शशिप्रकाश निर्मल,झाल नवागढ़ राज अध्यक्ष मनमोहन निर्मलकर, मारो राज अध्यक्ष रामेश्वर निर्मलकर,बाबा मोहतरा राज अध्यक्ष बुधारी निर्मलकर, बेरला राज अध्यक्ष नारायण निर्मलकर, देवकर राज अध्यक्ष विजय रजक, बीजागोड़ राज सचिव दुलार निर्मलकर, महिला जिला सचिव अनीता निर्मलकर, कोषाध्यक्ष संगीता निर्मलकर, देवरबीजा सचिव संतु निर्मलकर, कोषाध्यक्ष विष्णु निर्मलकर, युवा सहसचिव कृष्णा रजक, पंच खेमलाल निर्मलकर, जागेश्वर निर्मलकर,देवकर कोषाध्यक्ष टुमनदास निर्मलकर, सरपंच मोतीराम रजक , पंच खिलेश निर्मलकर, मारो राज सचिव हेमंत निर्मलकर सह सचिव हरिशंकर निर्मलकर, झाल राज सहसचिव डॉ अर्जुन निर्मलकर, बाबा मोहतरा सचिव एवं जिला सलाहकार विश्राम निर्मलकर, देवरबीजा उपाध्यक्ष जनक निर्मलकर,तिलकराम निर्मलकर, रोहित निर्मलकर,दिनेश निर्मलकर,पंच धनीराम निर्मलकर सहित जिला एवं राज पदाधिकारी गण उपस्थित थे।