पंडरिया शक्कर कारखाना के प्रबंधक की मनमानी.. ज्ञापन व स्मरण पत्रों के बावजूद सकारात्मक निर्णय नहीं
पंडरिया शक्कर कारखाना के प्रबंधक की मनमानी.. ज्ञापन व स्मरण पत्रों के बावजूद सकारात्मक निर्णय नहीं
AP न्यूज़ : पंडरिया शक्कर कारखाना के प्रबंधक की मनमानी भारतीय मजदूर संघ द्वारा श्रमिकों की मांगों को लेकर दिए गए तीन बार ज्ञापन व स्मरण पत्रों के बावजूद, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना, पंडरिया प्रबंधन द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। इसके चलते संघ ने यह निर्णय लिया है कि श्रमिक हित में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 16 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा
भारतीय मजदूर संघ की ये है मुख्य मांगे
नवीन भर्ती बंद की जाए: वर्तमान में कारखाने में की जा रही नई भर्ती को तत्काल प्रभाव से इसके साथ ही, सत्र 2023-24 में की गई नई भर्तियों को निरस्त करने की बात कही गई है ताकि आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
ठेका श्रमिकों की वापसी: विगत वर्षों से कार्यरत सभी ठेका श्रमिकों को सत्र 2024-25 के मैंटनेंस सत्र में तुरंत कार्य पर वापस लाने की मांग की गई है।
आई.टी.आई धारित ठेका श्रमिकों का मासिक वेतन: प्रबंधन और संघ के बीच एक मौखिक समझौते के अनुसार, आई.टी.आई धारित ठेका श्रमिकों को जुलाई 2024 से एकमुस्त मासिक वेतन दिए जाने की मांग की गई है।
अनुभवी श्रमिकों के वेतन में वृद्धि: प्रबंधन और संघ के बीच पहले हुए समझौते के तहत, 12वीं पास को 5 साल, 10वीं पास को 7 साल, 8वीं पास को 9 साल और 5वीं पास को 10 साल के अनुभव के आधार पर कुशल दर में वृद्धि की जानी चाहिए। इस समझौते के अनुरूप वेतन वृद्धि की मांग की गई है। योग्यता व अनुभव के आधार पर कुशल दर में कार्यरत् श्रमिकों का उच्चकुशल और एकमुस्त वेतन वृद्धि किया जावे।
एकमुस्त मासिक वेतनधारी कर्मचारियों का वेतन संविदा कर्मचारियों से 500 रूपये कम में दिये जाने का आश्वासन दिया गया था अतः संविदा कर्मचारियों के वर्तमान मासिक वेतन दर अनुसार लागू किया जावें।
मैंटनेंस सत्र 2024-25 में कार्यरत् समस्त श्रमिकों से कार्य लिया जावें कुछ ठेका श्रमिक सिर्फ पंचिंग करते है जिनका पूर्ण पेमेंट बनता है जिसका भुगतान कारखाना प्रबंधन द्वारा कराया जाता है अन्यथा की स्थिति में भारतीय मजदूर संघ के समस्त श्रमिक अपना पंचिंग करके अपने कार्यस्थल पर बैठे रहेंगे।
पेराई सत्र 2022-23 में ठेका श्रमिकों द्वारा किये गये ओव्हर टाईम का भुगतान शीघ्र किया जावें।
दिवाली बोनस की राशि को बढ़ाकर 30,000 रूपये सुनिश्चित किया जायें।
क्षेत्रसहायकों का वाहन भत्ता बढ़ाया जायें।
कारखाना में कार्यरत् समस्त ठेका श्रमिकों का नियमितीकरण किया जावें एवं ठेका प्रथा को समाप्त किया जावें।
सत्र 2023-24 में जिस दिनांक को श्रमिक कार्य पर वापस आये थे उसी दिनांक से मेंटनेंस सत्र 2024-25 में जो कर्मचारी पंचिंग किया है उसी दिनांक से उक्त कर्मचारियों का वेतन दिया जावे।
शुगर वितरण कार्य में गन्ना विभाग के कर्मचारियों को लिया जावे।
समस्त कर्मचारियों श्रमिकों को प्रत्येक माह का वेतन 10 तारीख से पूर्व भुगतान किया जावें।
भारतीय मजदूर संघ शक्कर कारखाना पण्डरिया को कारखाना परिसर में कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध कराया जायें
इन सभी 15 सुत्रीय मांगों को लेकर 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा लाभ हानि की स्थिति में कारखाना प्रबंधक जिम्मेदार होगा।