ChhattisgarhKabirdham

शिक्षा विभाग पण्डरिया के आला अधिकारियों के हाथों सम्मानित किए गए शिवकुमार बंजारे

शिक्षा विभाग पण्डरिया के आला अधिकारियों के हाथों सम्मानित किए गए शिवकुमार बंजारे


AP न्यूज़ पण्डरिया – द्वय संकुल स्रोत केंद्र बिरकोना एवं मुनमुना का विभागीय समीक्षा बैठक कार्यक्रम दिनांक 29/09/2024 को वनांचल के मुनमुना में आयोजित किया गया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जी.पी. बनर्जी, खंड स्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, उल्लास नवभारत ब्लॉक परियोजना अधिकारी श्री एस. पी. डड़सेना संकुल प्राचार्य आर. एन. राजपूत, शैक्षिक समन्वयक द्वय रघुनंदन गुप्ता एवं हमीदुल्ला खान की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके निष्ठापूर्वक कार्य से पंडरिया विकासखण्ड का पूरे राज्य में मान बढ़ा है। आपका बच्चों के प्रति लगन, कराए गए शैक्षिक तथा सह संज्ञानात्मक गतिविधियों को पूरा राज्य देखता है। बैठक में शिक्षा गुणवत्ता, छात्र शिक्षक अनुपात और नए शैक्षणिक सत्र के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई‌। दोनों संकुल के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रमुख शामिल रहे। उपस्थित उच्चाधिकारियों ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक दूसरे साथी शिक्षकों के कार्यों से प्रेरित होकर बेहतर कार्य कर रहे हैं।

समीक्षा बैठक कार्यक्रम में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे एफएलएन के स्टेट रिसोर्स पर्सन, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के जिला प्रशिक्षक, सीएसी सपोर्टिव सुपरविजन के मास्टर ट्रेनर, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम नोडल, सर्वेयर, डीपीएमयू के विषय विशेषज्ञ, राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य तथा द्वय संकुल समन्वयकों के द्वारा बिरकोना व मुनमुना संकुल के समस्त प्रधानपाठकों की गरिमामय उपस्थिति में मोमेंटो से सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में डाइट कबीरधाम, डीईओ और डीएमसी के द्वारा अलग-अलग मंचों पर बंजारे जी को उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया है। उक्त विभागीय समीक्षा बैठक में स्टेट रिसोर्स पर्सन शिवकुमार बंजारे द्वारा सभी को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्राधिकरण का शपथ दिलाया गया। साथ ही पुण्यश्लोक लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर 300 वीं जयंती के संबंध में खंड संयोजक शिवकुमार बंजारे के द्वारा उपस्थित शिक्षकों को “वीरगाथा” सुनाया गया तथा उनके जीवन संघर्षों तथा कार्यों से प्रेरणा लेकर कार्य करने हेतु निवेदन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page