सेवा भाव से ही स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है-कलेक्टर गोपाल वर्मा ।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शुक्रवार को बिरकोना में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल हुए, ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई
कवर्धा, 27 सितम्बर 2024। कबीरधाम जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम बिरकोना में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और जिला पंचायत सीईओं श्री संदीप कुमार अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि हमें सेवा भाव से स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है। स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण शामिल हुए।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने उपस्थित ग्रामीण एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 02 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस अभियान के तहत लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य शासन द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान के तहत समाज और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इस अभियान में हम सबकों सेवा भाव से जुड़ना चाहिए। कलेक्टर ने इस दौरान स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने महिला स्वच्छग्राहियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से शुरुआत हुई। जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शैक्षणिक सामूहिक प्रदर्शन अंतर्गत समुदायों को सोर्स सेग्रीगेशन, रिसायकिलिंग तकनीक और खाद बनाने के लिए इंटरएक्टिव सत्र और प्रदर्शनी का आयोजन, शालाओं में स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, कविता लेखन, प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ूड जोन सफाई, कचरा संग्रहण एवं उचित प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट अंतर्गत क्षेत्रीय पारंपरिक कला एवं संस्कृति के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश का प्रचार भी किया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जीरो वेस्ट इवेंट पद्धति पर विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छता रैली, स्वच्छता संवाद, मानव श्रृंखला, विशेष ग्रामसभा, स्वछता चौपाल, स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली और मैराथन का आयोजन कर स्थानीय समुदायों को शामिल किया जा रहा है।