ChhattisgarhINDIAखास-खबर

स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत खैरागढ़ शहर में संडे स्वच्छता मेगा इवेंट का आयोजन किया गया।

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

नगरपालिका अध्यक्ष  गिरिजा चंद्राकर ने श्रमदान कर लोगों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिये सहयोग करने की अपील की।

खैरागढ़ 22 सितंबर 2024// स्वच्छता ही सेवा-2024 नाम से देशभर में स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। ज़िला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में प्रति दिन सफलतापूर्व किया जा रहा है। उक्त गतिविधियों में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र एवं आमजन सक्रियता से शामिल होकर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं।

इसी कड़ी में पूरे जिले में आज रविवार को संडे स्वच्छता मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें शहर गाँव के प्रमुख मार्ग के किनारे पड़े कचरों की सफ़ाई की गई। खैरागढ़ शहर में आज सुबह 7 बजे स्वच्छता श्रमदान की शुरुआत शुभम् के मार्ट के पास नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चंद्राकर की उपस्थिति में हुई। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, इन्दिरा कला संगीत विश्विद्यालय एवं कन्या शाला सेजेस और छात्रावास के बच्चों में संबोधित करते हुए खैरागढ़ शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए यथासंभव योगदान देने की अपील की। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग के दोनों किनारे पड़े झिल्ली, पन्नी, कागज, कपड़े इत्यादि कचरों को बिनकर बोरों में इकट्ठा कर नगरपालिका की गाड़ियों में जमा किया।

खैरागढ़ शहर में स्वच्छता अभियान का आयोजन इतवारी बाज़ार से लेकर बाइपास मोड़ तक किया गया। बायपास मोड़ से कलेक्टर निवास पेट्रोल पंप तक रानी रश्मि देवी महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय और डाईट के अध्यापक एवं छात्रों ने श्रमदान किया। शुभम के मार्ट से कलेक्टर निवास होते हुए सेजेस कन्या विद्यालय तक कन्या स्कूल के छात्र, अध्यापकगण ने ज़िला शिक्षा अधिकारी  लाल जी द्विवेदी के नेतृत्व में श्रमदान किया। पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास के बच्चों ने शुभम् के मार्ट से सिविल लाइन होते हुए अपने छात्रावास तक श्रमदान किया। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के अध्यापक, कर्मचारी और छात्रों ने शुभम के मार्ट से अंबेडकर चौक तक श्रमदान किया। इसमें ज़िला कार्यालय एवं अन्य कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल,  राजकुमार सोलंकी, उप संचालक, कृषि, प्रदीप भोले, सहायक संचालक, मत्स्य, रविंद्र मेहरा, प्रभारी सहायक संचालक, उद्यानिकी, डॉ विवेक बिसेन, खंड चिकित्सा अधिकारी, डीआरडीए, वन विभाग एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे। विश्विद्यालय की ओर से अधिष्ठाता प्रो राजन यादव, सहायक प्राध्यापक कौस्तुभ रंजन, सहायक प्राध्यापक छगेन्द्र उसेंडी, कन्या छात्रावास वार्डन रघु मैडम, बालक छात्रावास सह प्रभारी श्री विप्लव, श्री मुकेश भट्ट ने विश्विद्यालय के छात्रों के साथ श्रमदान किया। अंबेडकर चौक से इतवारी बाज़ार तक बालक विद्यालय के एनसीसी एवं अन्य छात्र तथा अध्यापकगण के द्वारा नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ शहर के प्रमुख बाज़ार की दुकानों के सामने पड़े कचरों की सफ़ाई की।

खैरागढ़ शहर में स्वच्छता मेगा इवेंट के तहत स्वच्छता श्रमदान हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी  प्रमोद शुक्ला के मार्गदर्शन में स्वच्छता वाहन, झाड़ू, हैंड ग्ल्ब्स, ब्लैक पॉलीथिन, पेयजल, बिस्कुट की व्यवस्था की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page