पंडरिया राज विश्वकर्मा लोहार समाज द्वारा विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम ग्राम-कुई के माता चंडी प्रांगण में आयोजित किया गया था
पंडरिया राज विश्वकर्मा लोहार समाज द्वारा विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम ग्राम-कुई के माता चंडी प्रांगण में आयोजित किया गया था
दिनांक 17/09/2024 मंगलवार को पंडरिया राज विश्वकर्मा लोहार समाज द्वारा विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम ग्राम-कुई के माता चंडी प्रांगण में आयोजित किया गया था। विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में हमारे कवर्धा राज एवं लोरमी क्षेत्र के विश्वकर्मा भाइयों का भी सराहनीय सहयोग मिला।
विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम में समाज द्वारा पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए ।विधायक महोदया जी विश्वकर्मा पूजा अर्चना कर पूरे विश्वकर्मा समाज को अपने उदबोधन द्वारा समाज को अपना आशीर्वचन दिया।
समाज के सभी प्रमुखों द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की छायाप्रति विधायक महोदया जी को सप्रेम भेंट किए। समाज में प्रमुख लोग संरक्षक श्री प्रेमलाल विश्वकर्मा कुई,श्री लीभूराम विश्वकर्मा नेऊर, श्री अंजोरी राम विश्वकर्मा निहालपुर,रतन लाल विश्वकर्मा पाढ़ी ,अध्यक्ष-शिवनारायण विश्वकर्मा कुई,उपाध्यक्ष-दिलहरन विश्वकर्मा महिड़बरा कोषाध्यक्ष-अशोक विश्वकर्मा देवसरा, सचिव-द्वारिका विश्वकर्मा कामठी, सदस्यगण -सुरेन्द्र विश्वकर्मा, सालिक विश्वकर्मा, उप रामलोचन विश्वकर्मा, हेमसिं बीबीह विश्वकर्मा, सुकदेव विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, रामफल विश्वकर्मा, होबलाल विश्वकर्मा, बद्री विश्वकर्मा सभ विश्वकर्मा समाज का सराहनीय सहयोग कार्य रहा।