जन सेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र(विधायक कार्यालय) पांडातराई में ध्वजा रोहण किया गया
पंडरिया-आजादी के राष्ट्रीय महापर्व 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जन सेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र(विधायक कार्यालय) पांडातराई में ध्वजा रोहण किया गया,उक्त पावन अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री परमेश्वर चंद्रवंशी,महामंत्री श्री बीरबल साहू,नगर पंचायत पांडातराई के अध्यक्ष श्री दिनेश गुप्ता,मंडल उपाध्यक्ष श्री रसीद बघेल ,वरिष्ठ श्री गौकर्ण तिवारी जी,श्री सुशील गुप्ता जी,श्री अजय गोश्वामी,श्री माखन सोनी जी,श्री शिवसहाय गुप्ता जी श्री सुदर्शन चंद्रवंशी एवम अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष श्री परमेश्वर चंद्रवंशी के द्वारा वीर शहीदों को नमन कर ध्वजा रोहण किया गया,तत्पश्चात सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव में समिति स्टाप एवम ग्राम पंचायत के पंच,सरपंच एवम किसानों की उपस्थिति में ध्वजा रोहण एवम वृक्षा रोपण किया गया,हायर सेकेंड्री स्कूल मोहगांव में स्वतंत्रता दिवस,सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेक कार्यक्रम हुआ ।