केशलीगोड़ान के ग्राम प्रमुख हुकुम सिंह धुर्वे ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर प्राथमिक शाला के 140 छात्रों को दिया टाई और बेल्ट
केशलीगोड़ान के ग्राम प्रमुख हुकुम सिंह धुर्वे ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर प्राथमिक शाला के 140 छात्रों को दिया टाई और बेल्ट
पण्डरिया- वनांचल में संचालित बिरकोना संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में ग्राम प्रमुख द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक पहल की गई। हाल ही में आयोजित एक समारोह में, ग्राम प्रमुख हुकुम सिंह धुर्वे ने स्कूल के सभी 140 छात्रों को टाई और बेल्ट वितरित किए। इस कदम का उद्देश्य छात्रों को अनुशासन और सुसज्जित होने की भावना से प्रेरित करना है।
ग्राम प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन भी सफलता की कुंजी है, और इस छोटे से कदम से बच्चों में जिम्मेदारी और गर्व की भावना बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक शुरुआत है, और भविष्य में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे प्रयास किए जाते रहेंगे।
स्कूल के प्रधानाध्यापक शिवकुमार बंजारे, शिक्षक सत्येंद्र नाथ प्रताप सिंह, लता चांदसे ने इस सहयोग के लिए ग्राम प्रमुख का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इस पहल से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने अध्ययन में अधिक उत्साह के साथ जुटेंगे। छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कन्हैया धुर्वे, तुलसी धुर्वे, मनोज धुर्वे, गणेश धुर्वे उपस्थित रहे।