ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
पौधा लगाकर भाजपा मंडल कुई-कुकदुर ने किया एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ
कुई-कुकदूर – भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रकृति की सुरक्षा के लिए एक पेड़ मां के नाम मुहिम की शुरुआत की हैं प्रकृति के संरक्षण प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने कुकदुर मंडल में पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम किया गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट, महामंत्री बसंत बाटिया,युवा मोर्चा अध्यक्ष दशरथ कुम्भकार, राहुल जैन सभी ने पौधारोपण किया। बसंत बाटिया ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का उदेश्य ही यह है कि जिस भी वृक्ष को हम लगायें, उसकी सेवा अपनी मां की तरह करें, क्योंकि धरती हमारी मां है और इसकी रक्षा के लिये पेड़ का होना अत्यंत आवश्यक है।