शिक्षक घर-घर जाकर असाक्षरों की कर रहे हैं सर्वे
शिक्षक घर-घर जाकर असाक्षरों की कर रहे हैं सर्वे
पंडरिया- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी युवा, प्रौढ़ पुरुष एवं महिलाओं को शत् प्रतिशत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रदान करना है। इसी कड़ी में पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केशलीगोड़ान में प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को ग्राम पंचायत प्रभारी नोडल तथा शिक्षिका लता चांदसे को सर्वेयर नियुक्त किया गया है, जो घर-घर जाकर निरक्षरों की सर्वे कर उल्लास एप पर ऑनलाइन एंट्री कर रहे हैं।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम केंद्र पर प्रवर्तित योजना है जो सभी की शिक्षा के लिए प्रारंभ की गई है। निरक्षरों को पढ़ाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों के अलावा स्वयं सेवी शिक्षकों को चिन्हित किया जा रहा है। निरक्षरों को साल भर में 200 घंटे की पढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है ।विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी. पी. बनर्जी एवं परियोजना अधिकारी एस.पी. डड़सेना द्वारा सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस योजना के तहत कबीरधाम जिले में 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के 33000 से अधिक असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।