खुद उठकर न पी सका पानी, पत्नी से रहा मांगता; न देने पर कर दी हत्या

खुद उठकर न पी सका पानी, पत्नी से रहा मांगता; न देने पर कर दी हत्या
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पानी न देने पर पति ने अपनी पत्नी की हत्या की थी।
मालखरौदा थाना क्षेत्र के चिखली गांव में पीने के लिए पानी न देने की बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर पति ने घर में रखे रापा से कई बार हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति चंद्रशेखर भारद्वाज (32) को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार, आरोपी चंद्रशेखर भारद्वाज ने अपनी पत्नी संतरा बाई से पीने के लिए पानी मांगा था। कुछ देर बाद पानी नहीं मिलने पर आरोपी चंद्रशेखर आवेश में आकर घर में रखे रापा को उठाकर संतरा बाई के ऊपर कई बार हमला किया। उसकी गर्दन, मुंह, कलाई और कंधे पर चोट के निशान थे। खून के छीटें दीवारों पर लगे थे। संतरा बाई बेड पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थी।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, आरोपी पति चंद्रशेखर भारद्वाज के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।