पंडरिया शक्कर कारखाना मेंटेनेंस कार्य में बुलाने के लिए श्रमिक कल्याण संघ ने दिया ज्ञापन

पंडरिया शक्कर कारखाना मेंटेनेंस कार्य में बुलाने के लिए श्रमिक कल्याण संघ ने दिया ज्ञापन

पंडरिया शक्कर कारखाना में सत्र 2024-25 पेराई सीजन की तैयारी को लेकर सभी विभाग में साफ–सफाई,मशीन सुधार बहुत सारे काम लिया जाता है जिसे मेंटनेश कार्य कहा जाता हैं
जिसमें पूर्व में जो जो विभाग में जो श्रमिक मेंटेनेंस में काम किया है उन सभी श्रमिक को जिस दिन कार्य में बुलाते हैं तब उनके विभाग में सबको एक साथ बुलाया जाए
जिसको लेकर प्रबंध संचालक/ महाप्रबंधक के नाम से ज्ञापन दिया गया
प्रबंधक/महाप्रबंधक की मनमानी रवैया

(1) गन्ना पेराई सत्र समाप्त होता है उसके पश्चात सभी श्रमिक का पैड ऑफ कर दिया जाता हैं जब मेंटनैश का काम चालू होता है तब बुलाया जाता है लेकिन इस वर्ष मैंटनेश कार्य शुरू नहीं हुआ है उसके पहले जो कभी मेंटनेश कार्य में नहीं किया है उसको बुला लिया गया है जो एक मनमानी रवैया और श्रमिक प्रताड़ना शोषण को दिखाता है
(2) जैसे ही पेराई सीजन समाप्त होता है उसके बाद करीब 110 -120 लाेग काम में आते हैं जिसमे संविदा कर्मकार,भूमि अधिग्रहण,ठेका श्रमिक सब मिलाकर कर होते हैं लेकिन 120 लोगों का पेमेंट बनाने के लिए टाइम ऑफिस में 5,6 लोगों कार्य में बुला रहे हैं इसके पहले टाइम ऑफिस के एच.ओ.डी. अकेले बना लेते थे अब 5,6 लोग मिलकर बना रहे हैं ये भी मनमानी को दर्शाता हैं
(3 ) पेराई सीजन में पेराई के लिए बाहरी कंपनी को टेंडर दिया जाता था वह सीजन तक निविदा रहता था जैसे ही पेराई सीजन समाप्त होता था उसके बाद बाहरी कंपनी जैसे (कैस्टेक,ग्लोबल, ओम इंटरप्राइजेश) निविदा खत्म जो जाता था लेकिन इस वर्ष पेराई के बाद भी बाहरी कंपनियों का व्यक्ति को बेफिजूल अभी तक उनको कार्य पर रखा गया है जो कई तरह के संकेत को दर्शाता हैं जो कारखाना को नुकसान की ओर ले जा रहा है