छत्तीसगढ़ यादव( ठेठवार) वार्षिक अधिवेशन में पधारे मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव।


विशिष्ट अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू ने जन्मदिन केक काटकर समाज के बीच मनाया।


खैरागढ़ – छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज का एक द्विवसिय भव्य वार्षिक अधिवेशन महासभा मुख्यालय राजिम जिला गरियाबंद में आयोजित किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव एवं विशिष्ट अतिथि राजिम विधायक रोहित साहु रहे।यादव ठेठवार समाज को संबोधित करते हुए द्वारिकाधीश यादव ने समाज को मजबूत बनाने पर जोर दिया।समाज शिक्षित होने से ही समाज का विकास होगा। छत्तीसगढ़ में ठेठवार यादव समाज 14 प्रतिशत है। जिसमें 14 विधायक बन सकतें हैं।समाज में पढ़ा लिखा आदमी राजनीति में सफल हो सकता है। चाहें आप किसी भी दल से हो समाजिक कार्यकर्ता बनकर राजनिति का सफर तय कर सकतें।समाज की सेवा से ही राजनीतिक कैरियर बन सकती है।
वही राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा आज हर समाज अपना दायित्वों का निर्वहन अच्छे से संगठित समाज ही राज्य देश का निर्माण करता है।मुझे आज बहुत खुशी है की मेरा जन्मदिन है और देश में भाजपा की सरकार बन रही है मैं सौभाग्यशाली हूं जो आपके बीच मेरा जन्मदिन का केक काटा आप लोगों का प्रेम आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द यादव ने विधायक को मांग पत्र सौंपा जिसमें विधायक रोहित साहू ने 10 लाख समाज के विकास के लिए घोषणा किया।यादव ठेठवार समाज ने दोनों विधायकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
वार्षिक अधिवेशन में छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज के प्रांताध्यक्ष गुलेन्द यादव महासचिव समलिया यादव कोषाध्यक्ष दाऊलाल यादव युवा प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष परमानंद यादव महासचिव नरोत्तम यदु कोषाध्यक्ष पुष्कर यदु महिला प्रकोष्ठ ललिता यदु जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव दुर्ग भी कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए कही समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाये महिला संगठन को मजबूती प्रदान करने पर बल दी।समाज सेवा में समर्पित भावना से जुड़े रहे निष्ठावान समाजसेवीका बनकर समाज को आगे बढ़ाया जाय जो समाज की आवश्यकता होती है मैं समाज के विकास के हर संभव मदद करुंगी। वार्षिक अधिवेशन में छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज के 43 राज पार के अध्यक्षों ने समाज को संबोधित किये ।यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रभूषण यदु ने दी।


