खैरागढ़ : विकासखंड में बुधवार 5 जून को ग्राम मुढ़ीपार में अनुसूचित जनजाति विकास के लिए आयोजित क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के कार्यक्रम में 4 पंचायतों के नागरिकगण उपस्थित रहे.



खैरागढ़ : विकासखंड में बुधवार 5 जून को ग्राम मुढ़ीपार में अनुसूचित जनजाति विकास के लिए आयोजित क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के कार्यक्रम में 4 पंचायतों के नागरिकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जानकारी देने पहुचे मनोहर उइके साल्हेकसा जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, रामजी कंवर सिरदार खपरी, शेखू वर्मा (वैद्यराज) और संयोजन हर्षदीप सिंह कोडपे ने किया. शासन के द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के संबंध में सभी को जानकारी देते हुए बताया.

इसके अंतर्गत अभी केवल 4 पंचायतों को लिया जाना है. जिसमे इस वर्ग के महिला-पुरुष अपनी भागीदारी कर सकते हैं. जिसमे प्रत्येक पंचायतों में 30 यूनिटे बनेगी प्रत्येक यूनिट में 1 लीडर और अन्य 9 सदस्य होंगे. जिनका काम सीजन में उगने वाले या फलने वाले पेड़ पौधों के फलों या बीजो को एकत्र कर उनका उत्पाद बनाना या पाउडर बनाया जाना है. अंचल में लिए जाने वाले फसलों और अन्य उत्पादों के उपयोग, मार्केटिंग का काम, जिसका प्रशिक्षण एवं खरीदी प्रबंधन की टीम द्वारा किया जाना है. जिससे अंत मे दैनिक उपयोगी वस्तुएं और दवाईया इत्यादि बनाई जाएंगी.
भारत सरकार की इस योजना में सदस्यों को कोई आर्थिक लागत नही आएंगी और इसपर प्रत्येक पंचायतों में शासन की लाखों रुपए निवेश करेगी. जिसपर सभी उपस्थितो ने कार्य करने के लिए अपनी सहमति दर्ज करते हुए कहा कि इससे हमारे क्षेत्र में नए रोजगार का सृजन होगा और लोगो की नज़र में पारंपरिक पेड़ पौधो का महत्व भी बढ़ेगा जिसके पश्चात यूनिट बनाने का काम जारी हो चुका है इस पर अगली चर्चा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएंगे.
आवश्यकता पड़ने पर साथ बैठकर भी चर्चाए होंगी कार्यक्रम में केशर सिंह कोर्राम (सरपंच अचनाकपुर नवागांव), रजनी मंडावी, यामिनी मंडावी, रामेश्वरी ठाकुर, चांदनी ठाकुर, उमेश मंडावी, शैलेन्द्र मंडावी, सुरेश नेताम, सूरज धुर्वे, राजा कुंजाम, पारस साहू, विक्की सिन्हा और अन्य 4 पंचायतों के ग्रामवासी उपस्थित रहकर योजना की जानकारी लिए.