ChhattisgarhINDIAखास-खबर

खैरागढ़ : मुढ़ीपार में नई उड़ान NGO का गठन किया गया.

बीते 20 दिनों के प्रयास में लगातार चार-पांच बैठक कार्यक्रम और यात्रा भ्रमण द्वारा महिला-पुरुषों को लेकर एक होकर काम करने को प्रेरित हुए. रोजगार के कार्य सृजन करने और इसमे आने वाली बाधाओं से निपटने के लिए क्षेत्र की 14 -15 प्रमुख महिला और युवा को रायपुर के कुछ NGO में ले जाकर इसके विभिन्न विषयो और मुद्दो पर गहनता से जानकारी लेते हुए चर्चा किया गया. जिसमे नए विचार के साथ महिला पुरुष, युवा और ST/SC/OBC सभी वर्गो की सहभागिता हो. NGO के सभी पदों का भी कुछ इसी प्रकार सर्वसम्मति से चुनाव किया गया.

संगठन के संरक्षक संतोषी सेन, रामकली साहू, चित्ररेखा सतनामी नियुक्त हुए. सीमा सिन्हा, रेखा मंडावी, ईश्वरी साहू सतरूपा सलाहकार बनाये गए. अध्यक्ष अनिता बर्मन, सचिव विक्की सिन्हा, कोषाध्यक्ष नीतू साहू, उपाध्यक्ष पुष्पा सिन्हा, तारिका यादव शशिकिरण कोसरे, देवकुमारी साहू, सहसचिव खेमलता बर्मन, रेखा वर्मा, सुकृता मंडावी, रत्ना सेन, संगठन प्रभारी पारस साहू को नियुक्त किया गया. और अन्य कई नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने स्वागत किया.

नियुक्त जिम्मेदारों ने अपने अपने आगामी विचार मंच के माध्यम से रखे कि यह केवल NGO नही है. यह हमारे ग्रामीण विकास की नींव है जिससे हमारे क्षेत्र में आजीविका और रोजगार की कमी को दूर करने का प्रयास किया जाएगा. हम सभी को इस पर मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है और आज हम लोग मिलकर मानो एक पेड़ लगा रहे है जिसका लाभ हमारे आने वाली पीढ़ी को भी मिलेगा.

इस गठित NGO को फिलहाल नई उड़ान नाम रखा गया है जिसमे सबके सामूहिक प्रयास से एक सूत्र के रूप में पिरोकर एक माला के रूप में जोड़कर हमे काम करने की प्रेरणा, जोश और जुनून देता रहेगा. बदलते वक्त के साथ बदलाव में अब ऐसे संगठनों का ग्रामीण इलाकों में भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी ताकि रोजगार के नए अवसर पैदा हो सके. संगठन के गठन पर ग्रामवासियों और सामाजिक चिंतकों ने शुभकामनाएं दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page