किसान मजदुर के ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी करने वाले आरोपी ठेलकाडीह पुलिस की गिरफ्त में



थाना – ठेलकाडीह जिला – खैरागढ़छुईखदान गंडई (छ0ग0)
दिनांक 24-05-2024
आरोपियो द्वारा टेक्टर टाली को माशुलगोंदी में अपने रिश्तेदार को बेंच दिया गया था ।
एफआईआर के कुछ घंटे बाद ही आरोपी और चोरी गए ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर किया गया जप्त।
ट्रैक्टर ट्राली के खरीदार को भी किया गया गिरफ्तार।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
नाम आरोपी
01.मोतीलाल वर्मा पिता मिलन वर्मा उम्र 28 साल साकिन ग्राम शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह
02 हेंमत सेन पिता फागूराम सेन उम्र 24 साकिन ग्राम शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0
03 गोवर्धन वर्मा पिता नेतराम वर्मा उम्र 36 साकिन ग्राम ग्राम मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला जिला बेमेतरा
जप्त मसरूका
1ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक सीजी 05 एलसी 7269,
2 घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर का इंजन
3 बिक्री रकम₹13000 एवं
4 बिक्री रकम से खरीदे गए एक नग मोबाइल कीमती ₹14000
अपराध का संक्षिप्त विवरण प्रार्थी हरदयाल सिन्हा पिता मनोहर लाल सिन्हा उम्र 45 साल सा0 ग्राम शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 का थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम शिकारीटोला में रहता है खेती किसानी का काम करता है, एक माह पूर्व एक टेक्टर की टाली सेकेण्डहेण्ड छुईखदान से खरीदा था, उक्त टाली को किसानी काम करने के बाद रोज अपने कोठार ब्यारा में खडी करता था मेरा कोठार ब्यारा चारो तरफ लोहे के तार एवं जाली से घेराबंदी किया हुआ तथा आने जाने के लिए लोहे का गेट लगा हुआ है कि दिनांक 20-05-2024 दिन सोमवार के रात्रि टेक्टर टाली को कोठार में खडी किया था और गेट बंद कर दिया था दुसरे दिन दिनांक 21-05-2024 को सुबह कोठार गया तो देखा मेरा टेक्टर का ट्रॉली नहीं था, जिसका आसपास गांव में पता तलाश किया गया पर कुछ पता नहीं चला मेरा टेक्टर ट्रॉली किमती 140000 रू0 को अज्ञात व्यक्ति चोर द्वारा मेरे ब्यारा में रात्रि में अनाधिक़ृत प्रवेश कर मेरे टेक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध 128/24 धारा 457,380 भादवि0 कायम कर विेवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बसंल (आईपीएस) द्वारा अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतू एवं त्वरित गिर0 हेतू निर्देश प्राप्त हुआ था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ठेलकाडीह धर्मेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व मे टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना से आरोपीगण 01.मोतीलाल वर्मा पिता मिलन वर्मा उम्र 28 साल साकिन ग्राम शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0, 02 हेंमत सेन पिता फागूराम सेन उम्र 24 साकिन ग्राम शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 कोहिरासत में लेकर संदेह के आधार पर भारत की से पूछताछ किया गया जिन्होंने पूछताछ में दिनांक घटना समय को चोरी करना स्वीकार किया और चोरी का ट्रैक्टर ट्राली को अपने ट्रैक्टर के इंजन से खींचकर अपने रिश्तेदार गोवर्धन वर्मा के घर ग्राम मांसूलगोंडी लेकर जाना एवं बिक्री करना बताया आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम मांसूलगोंडी पहुंचकर आरोपी गोवर्धन वर्मा के घर से चोरी का ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर जप्त किया गया है। सभी आरोपियों 01.मोतीलाल वर्मा पिता मिलन वर्मा उम्र 28 साल साकिन ग्राम शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0, 02 हेंमत सेन पिता फागूराम सेन उम्र 24 साकिन ग्राम शिकारीटोला थाना ठेलकाडीह जिला केसीजी0 03 गोवर्धन वर्मा पिता नेतराम वर्मा उम्र 36 साकिन ग्राम ग्राम मासुलगोंदी थाना परपोडी जिला जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी थाना ठेलकाडीह निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार वैष्णव, सउनि0 राजकुमार महिलागे , प्र0आर0 447 झगरूराम बंधे , आर0 1368 योमन नेताम, आर० 1266 नरेन्द्र रजक, चालक 1011 विष्णु वर्मा, का विशेष सराहनीय योगदान रहा।