कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की
बैठक में उचित जानकारी के साथ उपस्थित नहीं होने पर जल संसाधन विभाग के ईई एवं तहसीलदार गंडई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
खैरागढ़, 21 मई 2024//
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समस्त जिला अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने समस्त विभागों की एजेंडा वार समीक्षा कर आवशय निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि जिन विभागों के भूमि अधिग्रहण के मामले लंबित है, उसे जल्द निराकृत करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जिले में स्थित एफपीओ की जानकारी बनाने को कहा। उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त से हॉस्टल निरीक्षण एवम हॉस्टल के निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने हॉस्टल निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला विपणन अधिकारी से धान उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने शेष धान को शीघ्र ही उठाने के निर्देश दिए। जिस पर विपणन विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि कुल 51 उपार्जन केंद्रों में से 23 उपार्जन केंद्रों से धान उठाव किया जा चुकी है। बाकि शेष धान ने उठाव हेतु मिलर को डीओ जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने आबकारी विभाग से ओवर रेट शराब बिक्री के संबंध में जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कैशलेश भुगतान के संबंध में जानकारी ली। जिस पर आबकारी अधिकारी डीगेश देवांगन ने बताया है कि जिले में सिर्फ प्रीमियम शॉप में यह व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री वर्मा ने उन्हें शासन को पत्र लिखने के लिए निर्देश ताकि सभी देशी-विदेशी मंदिरा दुकानों में कैशलेश भुगतान की सुविधा शुरू की जा सके। इसके अलावा अधिकारियों को जन शिकायत एवं जनसमस्याओं के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व बैठक में दिए निर्देशों का विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने समय सीमा की बैठक में उचित जानकारी के साथ उपस्थित नहीं होने पर जल संसाधन विभाग के ईई एवं तहसीलदार गंडई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जो भी जानकारी जिला कार्यालय में आते हैं, उन्हें जिलास्तर के अधिकारी पहले चेक करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टांकेश्वर प्रसाद साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।