पंडरिया पोलमी:- ग्राम सेमरहा के मजदुर पान तोड़ने के लिए पिकअप मे सवार होकर गए थे घाट पान तोड़कर वापस आते वक्त अचानक गाड़ी हुई बेकाबु अचानक सड़क हादसे मे हुई 19 लोगों की दर्दनाक मौत।

AP NEWS प्रतिनिधि स्वागत राम शिव
पंडरिया पोलमी:- ग्राम सेमरहा के मजदुर पान तोड़ने के लिए पिकअप मे सवार होकर गए थे घाट पान तोड़कर वापस आते वक्त अचानक गाड़ी हुई बेकाबु अचानक सड़क हादसे मे हुई 19 लोगों की दर्दनाक मौत।

पंडरिया पोलमी – कुकदुर थाना अन्तर्गत ग्राम सेमरहा के मजदुर पान तोड़ने के लिए पिकअप मे सवार होकर गए थे घाट पान तोड़कर वापस आते वक्त अचानक गाड़ी हुई बेकाबु मौके पर ही 13 लोगों की हुई मौत बॉकी मजदुर को गंभीर हालत मे कुकदुर हास्पिटल मे लाकर दाखिला किया गया हादसे की खबर मिलते ही कवर्धा पुलिस अधिक्षक अभिषेक पल्लव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुचें तथा घटना की जायजा लिया गया बताया जाता है कि सभी मजदुर ग्राम सेमरहा के रहने वाले थे , एक ही गॉव के 35 लोग गए थे पत्ता तोड़ने वापस आते वक्त हुआ घटना मे 13 से बड़कर 19 हो गई है। ग्राम कांदावानी बाहपानी मे हुई घटना
ग्राम सेमरहा में लगभग 50फ़ीट ऊँचाई से माजदा पिकआप वाहन गिरने से 19 लोगों की मृत्यु हुई है । माजदा के मालिक बालकृष्ण साहू क़ुई वाले का है । ग्राम सेमरहा से लगभग 30-35 लोग बहपानी तेंदूपत्ता तोड़ने गए हुए थे । गाड़ी दमगड़ निवासी ड्राइवर चला रहा था । जो तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद वापस आने के समय घटना घटी । जिसमें जानकारी अनुसार पता चला है की ड्राइवर अपने परिवार में लड़ाई – झगड़ा के बाद वाहन चला रहा था और जानकारी अनुसार ड्राइवर काफ़ी ग़ुस्से में लग रहा था । इस दौरान ड्राइवर खाई में जाते देख गाड़ी से तेंदूपत्ता तोड़ने वाले आदिवासी को बिना बताए गाड़ी से कूद गया जिसमें तेंदूपत्ता तोड़ने वाले आदिवासियों में हड़बड़ी मच गयी और एक एक कर कूदने का प्रयास करने लगे इस बीच घटनास्थल में 13 लोगों की तत्काल मृत्यु हो गयी और 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए कुक्कुर हॉस्पिटल लाया गया । जहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूकदुर में 6 लोगों की intrasit ambulance death हुई । और 4 लोगों को आगे के इलाज के लिए कवर्धा रेफ़र किया गया । मृतक लोगों में 18 महिला थे और 1 पुरुष थे ।