ChhattisgarhINDIAखास-खबर
कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने किया गंडई का दौरा



गंडई-पंडरिया । नगर में बुधवार को केसीजी कलेक्टर का दौरा हुआ । सबसे पहले उन्होंने कृषि उपज मंडी में बने रहे हाईटेक सब्जी मार्केट का दौरा किया । जहां उन्होंने निर्माण को लेकर जानकारी प्राप्त किये । कलेक्टर का अगला पड़ाव नगर पंचायत गंडई कार्यालय रहा । नगर पंचायत की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो की जानकारी प्राप्त की । कलेक्टर ने पुरातात्विक देऊर शिव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना किये । गंडई नगर का शिव मंदिर ग्यारहवीं सदी में बना है । जो भोरमदेव के समकालीन है । कलेक्टर के दौरे में एसडीएम गंडई-छुईखदान रेणुका रात्रे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।