
मां चण्डी प्रांगकुई कुकदूर में श्रीरामचरित मानस सम्मेलन एवं हवनात्मक देवी महायज्ञ
पोलमी-चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व में पण्डरिया क्षेत्र के वनांचल ग्राम कुई कुकदूर मे विराजमान मां आदि शक्ति चण्डी के पावन धराधाम मे चैत्र शुक्ल पक्ष १ हिन्दु नव वर्ष विक्रम संवत २०८१ दिन मंगलवार से मां चण्डी के पावन धराधाम कुई कुकदूर मे चल रहे श्रीरामचरित मानस सम्मेलन एवं हवनात्मक देवी महायज्ञ हो रहा है जिसमे भगवान श्री राम चन्द्र की अमृतमयी संगीतमय पावन कथा परमपूज्य श्री रामबालक दास महात्यागी जामड़ी पाटेश्वर धाम से विराजमान गुरूदेव की श्रीमुख से प्रतिदिन भगवान श्रीराम चन्द्र जी की मानस गंगा प्रवाहित हो रही है जिसमें क्षेत्रवासी राममय होकर जय श्रीराम की नारा व जय माता दी की जयकारे के साथ आनंद ले रहे हैं आनंदमग्न होकर भारतीय वेशभूषा मे श्रध्दालुओं की भीड़ प्रात:काल 4:00 बजे से यज्ञ हवन की शुरुआत कर श्रद्धालु कर रहे हैं यज्ञ कुण्ड की परिक्रमा शाम के समय गोधुली बेला मे रामायण जी की मंगल आरती यज्ञ जी की आरती तथा मॉ चण्डी की मंगल आरती मे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर अपने आपको धन्य मानकर जय श्री राम की कर रहे गुंज दिन भर चलती रहती है।


