ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
तेलियापानी धोबे में बूथ विजय अभियान के तहत बैठक


कुई-कुकदूर – आज ग्राम तेलियापनी धोबे बूथ क्रमांक(16) में भारतीय जनता पार्टी के घर-घर झंडा अभियान के तहत अपने घर पर एवं अपने बूथ पर झंडा लगाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी माननीय संतोष पाण्डेय जी को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु संकल्प लिया। जिसमें मुख्य रूप में बूथ के प्रभारी एवं मण्डल के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष यशवंत श्रीवास उपस्थित रहे साथ में बूथ अध्यक्ष बीरसिंह ,बूथ सचिव विमलेश श्याम , विनय बघेल और ग्राम पंचायत सरपंच उपास्थि रहे।

