ChhattisgarhINDIAखास-खबर

युवा कुर्मी समाज पाटन राज ने होली मिलन समारोह में किया प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान

युवा कुर्मी समाज पाटन राज ने होली मिलन समारोह में किया प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान

पाटन राज मनवा कुर्मी समाज युवा कार्यकारिणी द्वारा जनपद के सामने बने आडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ होली मिलन का आयोजन रखा था जिसने प्रतिभा सम्मान में शिक्षा के छेत्र में पंदर से हितेश वर्मा सहायक प्राध्यापक कुर्मी गुंडरा से निखिल वर्मा सहायक भोमिकीविद खनिज विभाग छत्तिसगढ़ी फिल्मी दुनिया से अभिनेता नवागांव से जागेश वर्मा खेल के छेत्र में मर्रा से धीरेंद्र वर्मा अंतरराष्ट्रीय योग प्लेयर अरसनारा से कुमारी संगम वर्मा गोल्डमेडलिस्ट कराटे फुटबाल स्टेट प्लेयर दरबार मोखली से देविका बंछोर वाइल्डलाइफ पंछी संरक्षण एवम फोटो ग्राफी के छेत्र में मर्रा से राजू वर्मा बठेना से वीडियोग्राफी एवम फोटोग्राफी कुमारी काजल वर्मा व्यापार के छेत्र में उतई से वर्मा बोरवेल प्रेम वर्मा मोरध्वज वर्मा पाटन से वर्मा कपड़ा एवम जुता दुकान शरद वर्मा पाटन से वर्मा चाय दुकान संजू वर्मा पाटन से वर्मा वि मार्ट उमेश वर्मा पाहंदा झा से गीतांजलि स्पोर्ट हितेश वर्मा कृषि पशुपालन के छेत्र में कसही से मुकेश बंछोर पंदर से संतोष वर्मा संजू वर्मा गायन के छेत्र में खर्रा से शिल्पा वर्मा पत्रकारिता एवम टीवी चैनल के छेत्र में करगा से सुभम वर्मा खर्रां से पत्रकार टिकेंद्र वर्मा खम्हरिया से पत्रकार प्रवीण मङरिया सेलूद से पत्रकार बलराम वर्मा अशोगा से पत्रकार भेद वर्मा राजनीति समाज सेवा के छेत्र में देवादा से सरपंच उर्वशी वर्मा बठेना से सरपंच साधना वर्मा चंगोरी से सरपंच यामिनी वर्मा सरपंच कसही से राकेश आडिल दरबार मोखली से सरपंच आशीष बंछोर अखरा से समाज सेवक केदार कश्यप खोपली से रंजना वर्मा अमरीका वर्मा चित्रकारी में छाटा से मानसी वर्मा स्वास्थ्य विभाग पाहंदा झा से डा हर्षा वर्मा सातरा से मानसी वर्मा देश सेवा के लिए पूर्व सैनिक दरबार मोखली से संदीप बंछोर गभरा से अमित वर्मा छाटा से उदय वर्मा कंस्ट्रक्शन के छेत्र में बेलोदी से भूपेंद बघेल पंदर से रोशन वर्मा कुर्मी गुंडरा से टोकेंद वर्मा बोरिद से प्रवीन वर्मा गुजरा से प्रमोद वर्मा के अलावा अन्य प्रतिभावान युवक युवतियों का सम्मान अतिथियों के द्वारा मोमेंटो भेट कर किया आडील ने अपने उद्बोधन में बताया की बहुत विषम परिस्थिति में संघर्ष कर जो उच्च मुकाम हासिल किए है ऐसे बच्चो के सम्मान के साथ उनके माता पिता का सम्मान किया किया गया इस कार्यक्रम का उदेस्य प्रतिभा को सामने लाने के साथ साथ अन्य युवकों को उत्साहित करने का प्रयास है योंकि मां बाप बहुत कष्ट सहकर अपनी इच्छाओं को त्याग कर अपने बच्चो के सपनो को पूरा करने अपनी सारी ऊर्जा लगा देते है ये कार्यक्रम सम्मान समारोह के साथ मोटिवेशनल है हर छेत्र में युवा अपनी अलग छाप छोड़ सकते है और अपनी जीवन शैली बदल सकते है होली मिलन कार्यक्रम में एकता फाग मंडली बकली धमतरी की मनमोहक प्रस्तुति हुई जिसमे सभी स्वजातीय जमकर झूमे सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष कुर्मी समाज सीता राम वर्मा अध्यक्षता कार्यवाहक राज प्रधान पाटन राज ओमप्रकाश वर्मा विशेष अतिथि पूर्व राज प्रधान पाटन राजगण अमरचंद वर्मा राजाराम नायक जवाहर वर्मा मेहतर वर्मा थे कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा कार्यकारिणी के सदस्य राकेश आडिल संतोष वर्मा सुनील वर्मा अज्जू वर्मा टोकेंद्र वर्मा दुष्यंत वर्मा शेखर वर्मा विपिन बंछोर योगंत वर्मा धीरेंद वर्मा हेमंत वर्मा उदय वर्मा आशीष वर्मा रिंकू वर्मा सिवा जी वर्मा सोमन वर्मा काजल ज्योति बृजेंद्र वर्मा डिकेंड वर्मा जवाहर वर्मा आशीष बंछोर संदीप बंछोर नीलमणि वर्मा जीतेश वर्मा त्रिभुवन वर्मा प्रवीण वर्मा पुरेंद वर्मा सुरेंद वर्मा मनोज वर्मा निक्कू वर्मा संदीप वर्मा महिला अध्यक्ष कामिनी धुरंधर के आलावा युवा एवम महिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page