पुटपुटा में आयोजित कृष्ण लीला में सम्मिलित हुए कृष्णा पुसाम

पोलमी – ग्राम पुटपुटा मे सात दिन से लगातार भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सुन्दर झॉकी के माध्यम मे दिव्य दर्शन करते रहे लोग श्री कृष्ण बाल लीला को देखने के लिए पुरे गाँव से बुढ़े बच्चे जवान की लगी भीड़ इन सात दिनों मे भगवान श्री कृष्ण की जन्म, माखन चोरी, रास, गोपियों के साथ खेलना, पुतना वध, कंश वध जैसे अनेकों प्रसंग दिखाए गए जिसे देखकर दर्शकों मे भक्ति की भाव को बढ़ते हुए देखा गया जिसके अंतिम दिवस मे चढ़ोत्री का कार्यक्रम किया गया जिसमे सभी ग्रामवासियों ने अपने अपने शक्ति अनुरूप अन्न धन प्रभु के चरणों मे समर्पित किए , जनपद सदस्य कृष्णा पुसाम के द्वारा कृष्ण लीला की अद्भुत दृश्य व भगवान श्री कृष्ण तथा माता राधा की पुजा अर्चना कर भगवान के श्री चरणों मे सिर झुकाते हुए अन्न धन अर्पित किया गया व श्री बाल कृष्ण मानस मण्डली को सहयोग राशि दिया गया।उन्होंने कहा कि यह श्री बाल कृष्णलीला मण्डली अमलीटोला महीडबरा की सुन्दर प्रस्तुती गॉव गॉव मे जाकर भगवत प्रेम जगाने तथा प्रभु के प्रति आस्था का मार्ग है।

