ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

मां परमेश्वरी मंगलम में समापन हुआ। माता परमेश्वरी की शोभा यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।

मां परमेश्वरी मंगलम में समापन हुआ। माता परमेश्वरी की शोभा यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।

पंडरिया:- देवांगन समाज पंडरिया के तत्वाधान में तीन दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 10वा वर्ष आयोजन के रूप में 15 फरवरी से 17 फरवरी 2024 तक किया गया। जिसमें प्रथम दिवसीय कार्यक्रम में मां परमेश्वरी की मूर्ती स्थापना पूजन ,नन्हे मुन्हे बच्चो के द्वारा रंगोली और रात्रि के समय बहनों के द्वारा गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। द्वितीय दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सास्कृतिक नृत्य , लोकमंच द्वारा झांकी जसगीत एवम् रात्रि के समय माता परमेश्वरी का महाआरती एवम् छप्पन भोग चढ़ाया गया। तृतीय दिवसीय कार्यक्रम में हवन पूजन एवम् माता परमेश्वरी की भव्य शोभा यात्रा एवम् झांकी निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में माताएं, बहने, पुरुष एवम् बुजुर्गगण शामिल रहे। माता परमेश्वरी की शोभा यात्रा मां परमेश्वरी मंगलम से निकलकर पुराने देवांगन भवन होते हुए, दुर्जाबन्द पारा, महामाया चौक, गोपीबंद पारा, पुराने बस स्टैंड, गांधी चौक, तहसील ऑफिस से होते हुए मां परमेश्वरी मंगलम में समापन हुआ। माता परमेश्वरी की शोभा यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी किसी कारणवश समाज से आज दिनाँक तक बाहर या प्रतिबंधित थे उन सभी को समाज के मेहर श्री रामसहाय देवांगन , प्रमुख सलाहकार एवम अधिवक्ता श्री भास्कर देवांगन के वाक्यो द्वारा समाज मे पुनः जोड़कर सामाजिक एकता को बढ़ावा दिया गया।

उक्त माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन भास्कर देवांगन अध्यक्ष, सचिव विकास देवांगन एवम सहयोगी समस्त युवा भाई के सहयोग से पूर्ण हुआ,जिसमे नगर के सभी समाज, राजनीति पार्टी एवम विभाग का भी पूर्ण सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page