– कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने सौंपी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की चाबी
-शासन एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए जाहिर की खुशी
खैरागढ़, 17 फरवरी 2024//
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा मिले निर्देश के परिपालन हेतु कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में आज शनिवार को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बैटरी चालित ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। उन्हें कलेक्टर वर्मा ने सलोनी के दिव्यांग जागेश वर्मा, प्रकाशपुर के रामरतन कुर्रे और भोथी के महेन्द्र कुमार जांगडे को चाबी सौंपकर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान किया। कलेक्टर ने तीनों से नाम पूछा और कामकाज के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर के हाथों से ट्राई साइकिल पाकर वे बहुत खुश नजर आए। उन्होंने शासन एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की और बताया कि अब वह अपने गांव में कहीं भी आ जा सकते है। पहले आने-जाने के लिए परिजन या किसी व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। उन्होंने बताया कि अपने हिसाब से वे जल्द ही कोई कामकाज करेंगे।
उप संचालक समाज कल्याण गणेश राम वर्मा ने बताया कि तीनों दिव्यांगो को इसलिए ऑटोमेटिक ट्रायसायकल समाज कल्याण विभाग दवारा दी गई है। ताकि वे अपने रोजमर्रा के काम सरलता से कर सकें। उन्होंने बताया कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल (बैटरी चलित) आज कलेक्टर के हाथों से उपलब्ध करायी गयी है ताकि ये अपना रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकें।