ChhattisgarhINDIARaipurखास-खबर

बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए इतवारी राम मछिया बैगा


रायपुर/- बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए इतवारी राम मछिया बैगा

दिनांक 28 जनवरी 2024 आदिम जाति बैगा समाज छत्तीसगढ़ के केंद्रीय कार्यालय बैगा सामुदायिक भवन, मजगांव, कवर्धा में प्रदेश स्तरीय आम चुनाव का आयोजन किया गया।

जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के सामाजिक मुखिया लोगों की गरिमामय उपस्थिति में आम निर्वाचन की कार्यवाही संपादित किया गया। जिसमें कबीरधाम, मुंगेली, गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर, बिलासपुर, खैरागढ़ – छुईखदान- गंडई जिले के समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही। आम निर्वाचन 2024 के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक लमतु सिंह बगदरिया, बड्डू सड़िया, दशमी बाई बैगा कबीरधाम, अघनिया बाई बैगा बिलासपुर, लालसाय बैगा मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरपुर, अमर बैगा खैरागढ़ – छुईखदान- गंडई, सीताराम बैगा गौरेला – पेंड्रा – मरवाही के कुशल नेतृत्व में निर्वाचन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

समाज प्रमुखों के द्वारा प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। विगत 5 वर्षों के सफल कार्यकाल के लिए समस्त बैगा समाज के द्वारा इतवारी राम मछिया की सराहना किया गया, उनके द्वारा बैगा समाज के संस्कृति, रीति रिवाज़, परम्परा, रोजगार एवं विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान देने के लिए साधुवाद व्यक्त किया गया। आगामी 5 वर्षों के लिए प्रदेश पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष इतवारी राम मछिया बैगा, उपाध्यक्ष भगलू बैगा खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई, श्रीमती सुशीला बाई बैगा बिलासपुर, समेलाल बैगा मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर, प्रेमलाल बैगा गौरेला – पेंड्रा – मरवाही, प्रदेश सचिव रामप्रसाद बैगा मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती बसंता बाई बैगा कबीरधाम एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी धरम सिंह बैगा कबीरधाम को निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के अनुशंसा एवं अनुमोदन से आगामी समय में अतिशीघ्र अन्य पदाधिकारीयों का निर्वाचन एवं मनोयन किया जावेगा। आम निर्वाचन में छत्तीसगढ़ के 6 जिलों से लगभग एक हजार अधिक बैगा समाज के महिला एवं पुरुषों की गरिमामय उपस्थिति रही।
प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर इतवारी राम मछिया ने समाज प्रमुखों, समस्त बैगा समाज के युवाओं, महिलाओं एवं नागरिकों का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने भरोसा दिया कि अपनी सम्पूर्ण निष्ठा, लगन और कर्मठ सेवा भाव से समाज की भरसक सेवा करने का वचन एवं संकल्प लिया। समाज के समस्त लोगों द्वारा सभी प्रदेश पदाधिकरियों को निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।

जिसमें लमतु सिंह बगदरिया, पुसूराम बैगा, तुलसी राम सुरखिया, रामप्यारे चिखलिया, बड्डू सड़िया, दशमी बाई बैगा, बीतनु बैगा, संतोष पड़िया, जगलू बैगा, अत्तू पड़िया, सेमलाल पड़िया, केजी बाई बैगा, बननीन बाई बैगा, टिकलो बाई बैगा, जयसिंह बैगा एवं समस्त बैगा समाज छत्तीसगढ़ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page