वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में जनसेवा ही भावना केंद्र के उद्घाटन पर पहुंची पंडरिया विधायक भावना बोहरा


कुई-कुकदुर- पंडरिया विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के बाद वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में विधायक श्रीमती भावना बोहरा के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। स्वागत में बैगा नृत्य ,सुआ नृत्य, डंडा नाच कर आतिशबाजी के साथ आगवानी किया गया। रोड शो कार्यक्रम हुआ उसके पश्चात अटल चौंक में विशाल बैगा स्वास्थ्य सम्मेलन रखा गया था जहां पूरे ब्लाक के मितानिन भी इकट्ठा होकर अपनी समस्याएं रखीं। कुई-कुकदुर वनांचल क्षेत्र में निवासरत परिवार की समस्याओं के त्वरित निराकरण हो इसके लिए उन्होंने जनसेवा ही भावना केंद्र (विधायक कार्यालय) का शुभारंभ किया। भावना बोहरा ने चुनाव के पूर्व भावना दीदी की गारंटी सेवा संकल्प पत्र में विधानसभा के 7 प्रमुख स्थानों में जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना करने का वादा किया था।इसी कड़ी में आज उन्होंने कुई-कुकदुर में अपने पहले केंद्र का शुभारंभ कर जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता खेमसिंह ठाकुर, नवल किशोर पांडेय, भास्कर देवांगन, सोनू सलूजा, मनोज कोठारी, यशवंत श्रीवास, दुजराम यादव,मोहित मरावी, पंचराम मरावी,दिलिप शर्मा,रिधराम श्याम, आजूराम पड़वार,सुंदर मरावी, छोटन बैगा, महेश मरावी,निर्भय मरावी, महादेव मरावी, भगऊ राम, नरेश प्रजापति, तिरथ साकत, नारायण माठले, प्रेमसिंह मुराली सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

