पूरा परिवार निकला चोर, बाप-बेटे समेत अन्य रिश्तेदार मिलकर करते थे चोरी, 50 लाख रुपये का सामान बरामद

पूरा परिवार निकला चोर, बाप-बेटे समेत अन्य रिश्तेदार मिलकर करते थे चोरी, 50 लाख रुपये का सामान बरामद

कबीरधाम में मंगलवार को पुलिस ने एक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं। बाप-बेटे समेत अन्य रिश्तेदार मिलकर चोरी करते थे। पुलिस ने 50 लाख रुपये का सामान बरामद किया है। चोरी के सामान को गांव के एक घर में डंप कर रखते थे। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने अब तक करीब 30 से अधिक जगह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले में बीते दिनों हुई चोरी की वारदात बाद जांच जारी थी। 21 जनवरी की रात को पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को घेराबंदी कर रोका। वाहन में सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे,जिसमें एक व्यक्ति को मौके से पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अश्वनी साहू पिता तुलेश्वर साहू ग्राम पोटियाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी का बताया।
इसी आरोपी ने पूरे गिरोह का खुलासा किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अश्वनी साहू ने बताया कि वर्तमान में कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुघरीकला में जगतारन टंडन के घर में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।चोरी के सामान को ग्राम घुघरीकला में जगतारन टंडन के घर में रखा गया है।
पुलिस ने घर से कम्प्यूटर सेट, लेपटॉप, पंखा, कुलर,अलमारी, जाली तार, राशन सामग्री, जूते-चप्पल समेत कई सामान भारी मात्रा में जब्त किया है। इसके अलावा सात नग बाइक, 5 नग स्कूटी भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी जगतारन टंडन पिता प्रसादी टंडन, नारायण टंडन पिता प्रसादी टंडन, प्रसादी टंडन पिता कली टंडन सभी निवासी ग्राम घुघरीकला थाना कवर्धा, मानसिंह निवासी ग्राम बिरकोना, थाना कवर्धा, अश्वनी साहू पिता तुलेश्वर साहू ग्राम पोटियाडीह थाना अर्जुनी जिला धमतरी व दो नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अभी भी जांच जारी है। आने वाले दिनों में इस गिरोह के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी होगी।