ChhattisgarhINDIAखास-खबर

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पीएम के कार्यक्रम का चिचका में हुआ वर्चुअल प्रसारण

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने हितग्राहियों के साथ नीचे बैठकर सुनी प्रधानमंत्री जी का प्रसारण

कलेक्टर ने हितग्राहियों को नैनो यूरिया और योजनाओं का प्रमाणपत्र किया वितरित

संकल्प यात्रा में विभागीय स्टाल लगाकर हितग्राहियों को निःशुल्क सेवा प्रदान किया गया

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, 12 जनवरी 2024 :
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देश की जनता को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वर्चुअल संबोधित किया। इस दौरान खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम चिचका में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने हितग्राहियों के साथ नीचे बैठकर प्रधानमंत्री जी के प्रसारण को सुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक विशेष और नवाचारी पहल कियी, जहां उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एलईडी के माध्यम से एक वर्चुअल आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है, जहां तकनीक का सही उपयोग करके हम अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रख सकते हैं। उन्होंने भारत संकल्प के माध्यम से देश की सशक्तिकरण की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प भी किया, जिसमें तकनीकी उन्नति, सामाजिक समृद्धि, और आत्मनिर्भरता को महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी। इस मुहिम का लक्ष्य है भारत को एक आत्मनिर्भर और उन्नत राष्ट्र के रूप में स्थापित करना। कार्यक्रम में अन्य मंत्रियों ने भी सभा को सम्बोधित किया।

खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम चिचका में आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागों द्वारा मौके पर दिए लाभ की जानकारी ली।कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांवों में घर बैठे लोगों को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ हितग्राहियों को नैनो यूरिया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी प्रमाणपत्र वितरित किया।

शिविर में महिला समूह बिहान, धरती करे पुकार की थीम पर नाट्य का मंचन किया। नाटक में रासायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी में होने वाले दुष्परिणामों और जैविक खाद के उपयोग से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए।

कलेक्टर ने लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना सहित कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने और आधुनिक तकनीकी की खेती के लिए ड्रोन पद्धति का लाभ लेने की बात भी कही। इसके अलावा, छुईखदान विकासखंड के ग्राम बुन्देली, मैन्हर, कोहकाटोला, कानीमेरा में भी शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में भी लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

इस दौरान चिचका के सरपंच राकेश नेताम, पूर्व सरपंच देवी सिंह मेश्राम, वरिष्ठ समाज सेवी गोरेलाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। विभागीय अधिकारियों में एपीओ प्रकाश तारम, अति.सीएमओ अरुण सिंह, बीएमओ विवेक बिसेन, उपेंद्र वर्मा, बैजनाथ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीता सिंह सहित सभी विभागीय स्टॉल में अधिकारी-कर्मचारी, महिला समूह बिहान के सदस्य और बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page