जापान यात्रा से लौटे पंकज, दामिनी, कुलदीप देश भर से 64 छात्रों ने लिया हिस्सा
जापान यात्रा से लौटे पंकज, दामिनी, कुलदीप देश भर से 64 छात्रों ने लिया हिस्सा
कवर्धा – भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवम् साक्षरता विभाग नई दिल्ली एवम् समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के संयुक प्रयासों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य से तीन छात्र छात्राएं कबीरधाम जिले से पंकज साहू, दुर्ग से कुलदीप चतुर्वेदी ,राजनांद गांव से दामिनी वर्मा तथा पूरे देश भर से 64 छात्र छात्राएं ने जापान यात्रा में हिस्सा लिया।कबीरधाम जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल कवर्धा के होनहार प्रतिभाशाली कक्षा 12 वी के छात्र पंकज कुमार साहू को छह दिवसीय 10दिसम्बर से 16दिसम्बर तक सकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत् जापान यात्रा जाने का मौका मिला। यह छत्तीसगढ़ राज्य एवम कबीरधाम जिले के लिए गौरव की बात है। इन्होंने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा – वर्ष 2021-22 में कक्षा दसवीं में 100% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
जापान यात्रा करने वाले जिले का पहला छात्र है।छात्र पंकज कुमार साहू ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में मेरा जापान यात्रा शैक्षिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा है। जापान में जापानी कल्चर उनका मंदिर, पूजा अर्चना करने के तरीके , जीवाश्मों का अध्ययन, प्रकृति मे जीव जंतुओं का अध्ययन, जेएसटी के सभी मेंबरों से रूबरू, वहा कि आर्किटेक्चर बनाने का तरीका, टोकियों यूनिवर्सिटी,समुराई कल्चर एवम बिल्डिंग आर्किटेक्चर,वायरलेस नेटवर्क तकनीक, भारत और जापान के बीच मित्रता, मेकाई हाईस्कूल, डा काजिता नोबेल प्राइज विनर के अवधारणा न्यूट्रीनोज की समझ, घरेलू एवम बड़े मशीन बनाने के तकनीक,जेमस्टेक समुद्र की सफाई, प्लास्टिक की समझ , रॉकेट इंजन के कार्यप्रणाली बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के अपर संचालक के सी काबरा ने प्रतिभाशाली छात्र पंकज कुमार साहू को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए बधाई एवम शुभकामनाएं दी। तथा आगे खूब पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । अपने लक्ष्य को प्राप्त कर माता पिता, शिक्षक, एवम् देश का नाम रोशन के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा के अधिकारी एवम् कर्मचारीगण, तथा एस्कॉर्ट शिक्षक प्रचार्य संतोष कुमार साहू , अर्चना गोस्वामी उपस्थित थे।