Trending Newsखास-खबर

बोरवेल से आई रोने की आवाज तो कांप गई रूह, अंदर फंसे नवजात को निकालने के लिए JCB से हो रही खुदाई

बोरवेल से आई रोने की आवाज तो कांप गई रूह, अंदर फंसे नवजात को निकालने के लिए JCB से हो रही खुदाई

AP न्यूज :- सूबे में एक बार फिर बोरवेल हादसा हो गया। इस बार यह हादसा संबलपुर जिला के रेंगाली थाना अंतर्गत लारीपाली गांव के पास स्थित एक उजड़े बगीचे में स्थित खुले बोरवेल में हुई।

मंगलवार के अपरान्ह, बोरवेल के अंदर से एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनने के बाद गांववालों ने पुलिस और दमकल को सूचित किया। इसके बाद से नवजात बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि नवजात लड़का है या लड़की है।

नवजात बच्चे के रोने की आवाज दी सुनाई

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार के अपरान्ह रेंगाली थाना अंतर्गत लारीपाली गांव स्थित एक उजड़े बगीचे के पास से गुजरते कुछ लोगों ने बगीचे के अंदर स्थित एक खुले बोरवेल के अंदर से किसी नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इसके बाद लोगों ने बोरवेल में झांककर देखा तो अंदर एक नवजात दिखा।

लोगों ने इस बारे में रेंगाली पुलिस और दमकल को सूचित किया। इस हादसे की खबर मिलने के बाद रेंगाली बीडीओ कृष्णचंद्र दलपति और तहसीलदार लोपामुद्रा सामल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कराया।

जानबूझकर नवजात को बोरवेल में डाला

फिर, शाम के समय संबलपुर अतिरिक्त जिलाधीश प्रदीप कुमार साहू और सदर एसडीपीओ प्रदीप कुमार साहू भी घटनास्थल पर पहुंचे। ऐसा बताया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर नवजात को बोरवेल के अंदर डाला होगा।

सदर एसडीपीओ साहू के अनुसार, रेस्क्यू ऑपरेशन में ओड्राफ की टीम और दमकल कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। तीन जेसीबी की सहायता से बोरवेल के पास एक समांतर खुदाई की जा रही है और नवजात को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page