सांई ट्रस्ट : सैकड़ों युवा- महिलाओं से लाखों की ठगी, आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने एसपी को सौंपा आवेदन

सांई ट्रस्ट : सैकड़ों युवा- महिलाओं से लाखों की ठगी, आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने एसपी को सौंपा आवेदन।

कवर्धा। इन दिनों पूरे भारत में फर्जी कंपनीयां पैठ जमा रही है और यही फर्जी कंपनियों के चक्कर में आकर कई लोग अपना घर-बार गिरवी रखकर अपना जीवन बर्बाद कर चुके हैं। ऐसे ही एक कंपनी ने कबीरधाम जिले के सैकड़ों युवा, महिलाओं को शिकार बनाया है। सांई ट्रस्ट ओड़िशा नामक एक फर्जी कंपनी ने जिले के सैकड़ों लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाया है। कंपनी के संचालक दीपक बराड़ एवं कबीरधाम जिले के ग्राम बरबसपुर निवासी जयप्रकाश पोर्ते एवं लवकेश नाथ योगी ने मिलकर जिले के सैकड़ों महिलाओं से प्रति महिला से करीब 60-70 हजार रुपए बेबी फ़ूड प्रोजेक्ट में कार्यकर्ता और सहायिका की नौकरी देने के नाम पर ठगी की है। ठगी से पीड़ित लोगों ने आज जिले के पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में कार्यवाही करने शिकायत पत्र सौंपा हैं।
पैसा लौटाने साल भर से घुमा रहे।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों ने बताया कि कंपनी के संस्थापक जयप्रकाश पोर्ते एवं उनके साथियों के विरुद्ध इससे पूर्व भी शिकायत किया गया था जिस पर थाना पिपरिया में मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया गया था। तब आरोपियों ने थाना में एक समझौते के तहत संबंधितों का पैसा लौटाने और उन्हें एक मौका देने का आवेदन थाना प्रभारी को दिया था। आरोपी जयप्रकाश पोर्ते ने पीड़ित बादल चौहान को पैसा वापस करने राशि 93 हजार दो सौ रुपए का चेक काटकर दिया तब संबंधितों द्वारा समझौतापूर्वक मामला पर कार्यवाही नही चाहने पर कार्यवाही रोक दिया गया। किंतु चेक को बैंक में लगाने पर जानकारी हुआ की उसके खाते में पैसा ही नही है और चेक बाउंस हो गया। चेक बाउंस के बाद आरोपी से संपर्क साधने पर आरोपी द्वारा पीड़ित को कई महीनो से घुमाया जा रहा है और झूठे मामले में फसाने का धमकी दिया जा रहा है।जयप्रकाश पत्रकार होने का देता है धौंस
जयप्रकाश पत्रकार होने का देता है धौंस
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी जयप्रकाश पोर्ते से पैसे की मांग करने पर पत्रकार होने का धौंस दिखाते हुए झूठे मामले में फसाने की धमकी देता है। वो अपने आप को जिला प्रेस क्लब का पदाधिकारी बताता है और प्रेस संगठन में ऊंची पहुंच होने का हवाला देता है।
जिला प्रेस क्लब में सेमीनार आयोजित कर पैसे लेकर बांटा था नियुक्ति पत्र।

पीड़ितों से पूछे जाने पर बताया कि आरोपी प्रेस लाइन से जुड़े हुए हैं और गांव क्षेत्र में उनका अच्छा संपर्क है। गांव के एक व्यक्ति सत्येंद्र बडघरे आरोपियों के साथ सम्मिलित था। उनके झासे में आकर हम लोग ठगी के शिकार हो गए। आरोपियों द्वारा बड़े – बड़े होटलों और लॉज में मीटिंग रखकर चमक धमक दिखाकर लोगों को ठगने का काम करते हैं। आरोपियों द्वारा कवर्धा के प्रतिष्ठित संस्थान जिला प्रेस क्लब में सेमीनार आयोजित की गई थी जिसे हम सभी एक प्रतिष्ठित जगह पर आयोजन को देखकर भ्रमित हो गए। आरोपियों ने सेमीनार के दौरान सेमीनार में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कर कार्य एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ होने की बात कही गई थी। उसके बाद से ना कार्य प्रारंभ हुआ और ना ही पीड़ितों को उनका पैसा वापस किया गया।




