सिद्धार्थ शुक्ला ने बचपन के दिनों को किया याद, बताया कैसे मनाते थे जन्माष्टमी


Image Source : INSTAGRAM/REALSIDHARTHSHUKLA
‘बिग बॉस 13’ के विजेता और टेलीविजन स्टार सिद्धार्थ शुक्ला जन्माष्टमी के अवसर पर अपने बचपन की यादों में चले गए हैं। उन्होंने बचपन की यादों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि उन्हें आज का दौर बच्चों के लिए बुरा क्यों लगता है।
सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, “बचपन में मैं जन्माष्टमी के लिए पहले से तैयारी करता था, क्योंकि अगले दिन मैं अपनी कॉलोनी में मटकी को तोड़ना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से हमें स्कूल से छुट्टी नहीं मिलती थी।.. लेकिन अब मुझे स्कूल के बच्चों के लिए बुरा लग रहा है जैसा कि उनका स्कूल बंद है, लेकिन वह मटकी नहीं फोड़ सकते।”
Back in d day … I used to look forward to Janmashtami as the next day I wanted to break Matkis in my colony but unfortunately we didn’t get offs from school…..but now I feel worse for school kids as they don’t have school but no breaking matkis ….neway #HappyJanmashtami ?
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 11, 2020
सिद्धार्थ को हाल ही में नेहा शर्मा के साथ हाल ही में नए संगीत वीडियो ‘दिल को करार आया’ में देखा गया था। इस संगीत को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी सभी को बहुत पसंद आई थी। दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था। बिग बॉस के बाद दोनों म्यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगा’ में नजर आए थे। यह गाना उनके फैन्स को बहुत पसंद आया था।
(इनपुट-आईएएनएस)