
कुई-कुकदुर – जहां एक तरफ राजस्थान में भाजपा से जीते हुए विधायक ने सड़कों से मांस की दुकान हटाने का 24 घंटे के अंदर आदेश दे दिया वहीं छत्तीसगढ़ में हिंदुत्व के नाम में बीजेपी जीत गई है लेकिन पाटेश्वर धाम और संत राम बालक दास के ऊपर मानसिक यंत्रणा जिला प्रशासन के द्वारा अभी भी जारी है विगत 1 दिसंबर को थाना प्रभारी मंगचुआ ने संत जी के गैर हाजिरी में पाटेश्वर धाम में पहुंचकर साधु संतों को भजन कीर्तन के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर को बंद करने को कहा कारण पूछे जाने पर ऊपर से आदेश है ऐसा कहा गया ,,संत श्री राम बालक दास जी ने समाज से आवाहन किया है कि जब मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर पुलिस बंद नहीं करा सकती है तो श्री पाटेश्वर धाम जहां 40 वर्षों से लाउडस्पीकर मंदिर में बज रहा है उसे बंद करने का थाना प्रभारी को क्या अधिकार है और यदि ऐसा कोई आदेश है तो लिखित में नोटिस दिया जाए
साथ ही संत श्री राम बालक दास जी ने विगत 1 में 2022 से श्री जमरी पार्टी स्वर्ग धाम के निर्माण कार्यों में लगे हो को हटाने का भी निवेदन किया है ज्ञात हो कि लगभग डेढ़ वर्षो से श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम में जबरदस्ती जिला प्रशासन के द्वारा निर्माण कार्यों पर रोक लगाया गया है
इन विषयों को लेकर संत श्री राम बालक दास जी ने प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को एक पत्र भी लिखकर भेजा है
