ChhattisgarhKabirdham

समर्पित संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत सेमरकोना मे महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के लिए किया जागरूक

समर्पित संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत सेमरकोना मे महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के लिए किया जागरूक

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया

पंडरिया:- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता की परियोजनाएं चल रही है। जिसका संचालक संस्था समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा वित्तीय साक्षरता पर लगातार जन जागरूकता को लेकर कार्य कर रही है। पंडरिया ब्लाक काउंसलर परषोत्तम निर्मलकर के द्वारा ग्राम पंचायत सेमरकोना में महिला समूह कि वित्तीय साक्षरता को लेकर बैठक आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए जयंत तापादार एसबीआई एलडीएम कवर्धा, दुर्गा सिंह सीएफएल केन्द्र समन्वयक बोड़ला ,तिलकराम मण्डावी एफ एल सी उपस्थित रहे। जयंत तापादार एलडीएम सर ने सभी को जागरूकता के लिए प्रेरित करते हुए कहां सुरक्षा बीमा योजना वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 20रु में ₹200000 का दुर्घटना बीमा समस्त बचत बैंक खाताधारकों के लिए जिसकी आयु 18से 70 वर्ष है । बीमा में दुर्घटना जनित स्थायी विकलांगता भी शामिल हैं। दुर्घटना होने पर उसके नॉमनी को बीमा की राशि प्राप्त होता है‌‌। और जीवन ज्योति बीमा योजना वार्षिक प्रीमियम सिर्फ ₹436 में 200000रु का जीवन बीमा समस्त बचत बैंक खाताधारकों के लिए जिनकी आयु 18से 50वर्ष है सामान्य मृत्यु होने पर यह बीमा की राशि नॉमिनी को प्राप्त होता है ।आपके बाद आपके परिवार को मिलेगी बीमा कि राशि। दोनों बीमा को सभी खाताधारक को कराना चाहिए क्योंकि यह बहुत कम राशि में बीमा होता है.

जिसका फायदा बहुत ज्यादा होता है। अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, डिजिटल लेन देने विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए वित्तीय साक्षरता के लिए जागरूक किया गया। दुर्गा सिंह केन्द्र समन्वयक के द्वारा वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। आरबीआई लोकपाल शिकायत हेल्पलाइन नंबर 14448, बैंक से संबंधित जानकारी हेतु टोलफ्री नंबर14440 , साइबर फ्रॉड हेल्पलाईन नं.1930 की विस्तृत जानकारी दिया गया। पंचायत स्तर पर वित्तीय साक्षरता समिति गठित किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page