ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
खबर का असर : खबर प्रकाशन के बाद मजदूरों को हुआ मजदूरी भुगतान, छुट्टी के दिन कार्यालय खोलकर करना पड़ा भुगतान।

खबर का असर : खबर प्रकाशन के बाद मजदूरों को हुआ मजदूरी भुगतान, छुट्टी के दिन कार्यालय खोलकर करना पड़ा भुगतान।

कवर्धा। शनिवार 11 नवंबर को कवर्धा वन परिक्षेत्र में मजदूरों को मजदूरी भुगतान मामले को लेकर खबर प्रकाशन किया गया था। खबर प्रकाशन के बाद वन विभाग के आला अफसरों ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए रेंजर लक्ष्मी नारायण सोनी की क्लास ली और तत्काल मजदूरों को भुगतान करने का आदेश दिया। ताजा जानकारी अनुसार रेंजर ने भोर सुबह मजदूरों को बुलाकर उनकी मजदूरी का भुगतान कर दिया है। अधिकारी को छुट्टी के दिन कार्यालय खोलकर मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान करना पड़ा। मजदूरी भुगतान के बाद मजदूरों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
