ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
News Ad Slider
कवर्धा पंडरिया: जनता कांग्रेस जे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 के प्रत्याशी रवि चंद्रवंशी का आज पंडरिया के सभी वार्डो में प्रचार प्रसार किया गया।

कवर्धा पंडरिया: जनता कांग्रेस जे पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 के प्रत्याशी रवि चंद्रवंशी का आज पंडरिया के सभी वार्डो में प्रचार प्रसार किया गया। और रवि चंद्रवंशी अपने सभी कार्यकर्ता के साथ पंडरिया नगर का भ्रमण कर जोगी जनता कांग्रेस को वोट देकर भारी मतों से जिताने और एक बार मौका देने का अपील किया। और लोगो का भी समर्थन रवि चंद्रवंशी को मिला।




